खेल

दूसरे टेस्ट में धीमी ओवर गति के कारण इंग्लैंड पर लगा जुर्माना, WTC के दो अंक कटे

ट्रेंट ब्रिज। इंग्लैंड (England) ने ट्रेंट ब्रिज में खेले गए दूसरे टेस्ट (second test) में न्यूजीलैंड (New Zealand) को हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। इस जीत के बावजूद इंग्लैंड के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (international cricket council- ICC) ने इंग्लैंड पर स्लो ओवर रेट (slow over rate) के चलते जुर्माना लगाया है। इसके साथ-साथ सजा के तौर पर इंग्लिश टीम के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (world test championship-WTC) के दो अंक भी काटे गए हैं।

इंग्लैंड पर लगा 40 प्रतिशत जुर्माना
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को बयान जारी करके इस बारे में जानकारी दी है। इंग्लैंड की टीम ने दूसरे टेस्ट में निर्धारित समय तक दो ओवर कम फेंके, जिसके चलते मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने टीम पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। कप्तान बेन स्टोक्स ने टीम पर लगाए गए आरोपो को स्वीकार कर लिया है और इसी कारण किसी तरह की सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी है।


ICC द्वारा बनाए गए कोड ऑफ कंडक्ट में खिलाड़ी और खिलाड़ियों का सपोर्ट स्टॉफ भी आते हैं। इसके आर्टिकल 2.22 के अंतर्गत धीमी ओवर गति के अपराध आते हैं। इस नियम के तहत किसी टीम ने तय समय के अंदर के जितने ओवर कम फेंके होते हैं उसके टीम के सदस्यों को प्रति ओवर के हिसाब से मैचफीस का 20 प्रतिशत जुर्माने के रूप में देना पड़ता है। कप्तान को बैन भी किया सकता है।

WTC में आठवें पायदान पर है इंग्लैंड
वहीं आर्टिकल 16.11.2 के अनुसार, ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत हुए मैच में टीम को प्रत्येक ओवर शॉर्ट के लिए दो अंक का दंड दिया जाता है। नतीजतन, इंग्लैंड के कुल अंकों में से दो WTC अंक काट लिए गए हैं। अब तक तीन टेस्ट जीतने वाली इग्लैंड की टीम 25 प्रतिशत अंको के साथ WTC की अंक तालिका में आठवें पायदान पर हैं। तालिका में इंग्लिश टीम के 40 अंक हैं।

दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 553 रन बनाए, जिसमें डैरिल मिचेल (190) और टॉम ब्लंडेल (106) की शानदार पारियां शामिल थीं। जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में जो रूट (176) और ओली पोप (145) की बदौलत 539 रन बनाए थे। कीवी टीम ने दूसरी पारी में 284 रन बनाए और इंग्लैंड को 299 रनों का लक्ष्य दिया था। बेयरेस्टो (136) और बेन स्टोक्स (75*) की बदौलत इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को आखिरी दिन हासिल कर लिया।

Share:

Next Post

मिडफील्डर सोनिका को उम्मीद, अर्जेंटीना के खिलाफ वापसी करेगी भारतीय महिला हॉकी टीम

Thu Jun 16 , 2022
रॉटरडैम। एफआईएच महिला हॉकी प्रो लीग 2021/22 (FIH Women’s Hockey Pro League 2021/22) में बेल्जियम के खिलाफ डबल-हेडर मैच हारने के बाद, भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women’s hockey team) की मिडफील्डर सोनिका (midfielder sonika) को उम्मीद है कि टीम अर्जेंटीना के खिलाफ आगामी मैचों में वापसी करेगी। अर्जेंटीना के खिलाफ डबल हेडर मैच नीदरलैंड […]