भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

40 घंटे बाद भी 80 फीट ऊंची पानी की टंकी से परिवार उतरने को तैयार नहीं

  • रायसेन-भोपाल के पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों सहित नगर निगम का अमला मौके पर डटा

भोपाल। राजधानी के कस्तूरबा नगर में गोस्वामी परिवार 40 घंटे से ज्यादा समय से 80 फ ीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ा। आज सुबह पुलिस अधिकारियों से उन्होंने बच्चों के लिए दूध और नाश्ता मांगा। मौके पर मौजूद तमाम अधिकारियों की समझाइश के बाद भी वह नीचे उतरने को तैयार नहीं है। तड़के परिवार ने पुलिस ने दिए गर्म कपड़ों को बच्चों को पहना दिया। वहीं अफ सरों ने टंकी परिसर में ही तंबू गाड़ लिए हैं। यहां भोपाल, रायसेन की पुलिस और राजस्व अधिकारी बैठे हैं। परिवार का मुखिया ज्यादा समइश देने पर कूदने की धमकी दे रहा है। परिवार ऊपर से कह रहा है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक नहीं उतरेगा। मौके पर फ ायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस भी मौजूद है। शनिवार रात से सोमवार सुबह तक अधिकारी उन्हें उतारने में नाकाम रहे।


जानकारी के अनुसार रायसेन के रहने वाले रितेश गोस्वामी (40) पत्नी सीमा और तीन बच्चों के साथ शनिवार दोपहर करीब 3 बजे कस्तूरबा नगर में पानी की टंकी पर चढ़ गए। 80 फ ीट ऊंची इस पानी की टंकी पर रीतेश के साथ उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं। उनका कहना है कि हमें पुलिस और प्रशासन से आश्वासन ही मिला है, कार्रवाई नहीं की गई। बता दें कि 11 दिसंबर को रितेश अपने परिवार के साथ इसी टंकी पर चढ़ा था। वह 24 घंटे के बाद उतरा था। इसके बाद गोविंदपुरा पुलिस ने रितेश के खिलाफ बच्चों की जान जोखिम में डालने का केस दर्ज किया था। पुलिस ने नगर निगम, एसडीआरएफ को भी घटना की जानकारी दी थी। मौके पर दोनों विभाग के लिए कर्मचारी पहुंचे। परिवार ऊपर से नहीं कूदे इसके लिए जाल बिछाने की योजना बनाई गई, लेकिन नगर निगम, एसडीआरएफ के पास जाल ही नहीं था। बाद में कुत्तों को पकडऩे वाले जाल को जोड़ा गया। जो टंकी के आधे हिस्से को भी कवर नहीं कर सका।

यह है रितेश के आरोप
रितेश का कहना है कि भोजपुर में उसकी करीब दो एकड़ जमीन पर धनंजय सिंह चौहान नाम के व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है। उसने रायसेन के अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। उल्टे उसपर केस दर्ज कर दिए गए। पुलिस अधिकारी गाली-गलौज करते हैं। टंकी में चढ़े रितेश ने रायसेन एसडीओपी मलकीत सिंह पर आरोप लगाया कि वह ही उनकी जमीन पर कब्जा कराते हैं। जमीन पर कब्जा करने वाले चौहान ने उस पर हमला भी किया। बेटी के साथ हरकत की। पुलिस ने 11 दिसंबर को आश्वासन दिया था कि चौहान के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, लेकिन कुछ नहीं हुआ।

Share:

Next Post

गृहमंत्री की चेतावनी... से डरी फिल्म कंपनी, अमेजन बेअसर

Mon Dec 27 , 2021
सन्नी लिओनी के गाने से तीन दिन में हटाएगी ‘मधुबन में राधिका नाचे’ बोल… भोपाल। एक्ट्रेस सनी लियोनी के गाने ‘मधुबन में राधिका नाचे’ पर बवाल मच गया है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सनी लियोनी से माफी मांगने और गाने से बोल हटाने को कहा है। गृहमंत्री की चेतावनी के बाद म्यूजिक लेेबल […]