इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आबकारी विभाग ने मारे अवैध शराब के 12 ठिकानों पर छापा


180 लीटर अवैध मदिरा सहित 3500 लीटर महुआ लहान नष्ट करवाया…करवाई जारी
इंदौर। आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के 12 ठिकानों पर छापामार कार्यवाही कर भारी मात्रा में देसी मदिरा जब्त की है। इस कार्यवाही से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।सहायक उपायुक्त राज नारायण सोनी ने बताया कि टीम ने आज एक साथ महू के ग्राम जोशी गुराडिया, घोसी खेड़ा पत्थर नाला,हरसोला तालाब, जामली तालाब व अन्य स्थानों पर छापामार कार्यवाही की। अधिकारियों की टीम पहुंची तो हड़कंप मच गया। कुल 12 ठिकानों पर कोई कार्यवाही में एक तो 180 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई।साथ ही 3500 किलो महुआ लहान के सैंपल लेकर मौके पर नष्ट कराया गया।जब्त शराब व महुआ लहान की कीमत ₹3 लाख 71000 है।

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश में अक्टूबर में हो सकते हैं 27 सीटों पर उपचुनाव, जल्द जारी होगी गाइडलाइन

Fri Aug 21 , 2020
भोपाल। मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। चुनाव आयोग ने भी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। आयोग ने बूथों की संख्या को बढ़ाया है। जल्द ही कोरोना की गाइडलाइन भी जारी हो सकती है। आयोग की तैयारी को देख कर लग रहा है कि […]