बड़ी खबर राजनीति

एग्जिट पोल से विपक्षी दलों को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं : नंदकिशोर

पटना। राज्य के पथ निर्माण मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि एग्जिट पोल से न हम घबराते हैं और न ही इतराते हैं। सर्वे करनेवाली कंपनियों का काम है सर्वे करना और उस के माध्यम से हार-जीत का आकलन करना। हमारा काम है जनता की सेवा करना। विकास की गति को बनाए रखना और जनता के विश्वास को बनाए रखना।

यादव ने कहा कि एनडीए की सरकार ने पिछले 15 वर्षों में जो काम किया है, उससे सरकार के प्रति बिहार की जनता का विश्वास बढ़ा है। यही हमारी बड़ी कामयाबी है, यही हमारी बड़ी पूंजी है। हमें एग्जिट पोल से अधिक बिहार की जनता पर भरोसा है। कई बार एग्जिट पोल फेल भी हो जाते हैं। 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा को टुडे चाणक्य ने 155, टाइम्स नाउ ने 111, एबीपी न्यूज ने 130 और इंडिया टुडे ने अपने एग्जिट पोल में 120 सीटें दी थी। लेकिन, सारे एग्जिट पोल गलत साबित हुए और भाजपा को मात्र 53 सीटें ही मिलीं। वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में किसी ने अपने एग्जिट पोल में यह नहीं बताया कि एनडीए को भारी बहुमत मिल रहा है। लेकिन, एनडीए ने प्रचंड बहुमत प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को अभी ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है। ज्यादातर एग्जिट पोल गलत ही साबित होते रहे हैं। इस बार भी एनडीए को प्रचंड बहुमत का मिलना तय है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 1707, नए 117

Tue Nov 10 , 2020
इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 117 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 2024 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 135478 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 877 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 1893 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 34842 हो गई है। […]