इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 1707, नए 117

इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 117 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 2024 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 135478 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 877 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 1893 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 34842 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 11 है। आज दिनांक तक कुल 699 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 1707 हो गई है।

आज 111 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 32436 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है ।

Share:

Next Post

डिफेंस कॉरिडोर: नवराज मेटल वर्क्स अलीगढ़ नोड में करेगी छह करोड़ का निवेश

Tue Nov 10 , 2020
-400 लोगों का मिलेगा रोजगार, अलीगढ़ नोड में 1,047 करोड़ का होगा निवेश लखनऊ। यूपीडा मुख्यालय में मे. नवराज मेटल वर्क्स की प्रमोटर कृतिका और यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी के बीच प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर में निवेश को लेकर अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस अनुबंध में मे. नवराज मेटल […]