img-fluid

कोलकाता के पास टीटागढ़ की बिल्डिंग में धमाका, अंदर रखे थे कई विस्फोटक, TMC नेता ने किराए पर लिया था फ्लैट

May 19, 2025

डेस्क: पश्चिम बंगाल में कोलकाता के पास टीटागढ़ में सोमवार (19 मई, 2025) की सुबह एक फ्लैट में विस्फोट हो गया. ये घटना नगर पालिका के अंतर्गत वार्ड नंबर 4 के बास बागान इलाके में हुई. धमाका इतना जबरदस्त था कि फ्लैट की दीवारें भी उड़ गईं. पुलिस ने यह जानकारी दी.

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि यह हादसा उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ नगर पालिका के वार्ड 4 में हुई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि फ्लैट तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय पार्षद अरमान मंडल ने किराए पर लिया था.


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘जब विस्फोट हुआ तब फ्लैट के अंदर कोई मौजूद नहीं था. हालांकि कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन विस्फोट के कारण फ्लैट की दीवारें उड़ गईं. ऐसा मालूम होता है कि फ्लैट के अंदर रखे कुछ विस्फोटकों के कारण विस्फोट हुआ. हमने जांच शुरू कर दी है.’ उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद अपार्टमेंट के बगल में स्थित एक झुग्गी पर कंक्रीट का मलबा गिर गया, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई.

विस्फोट की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई. विस्फोट वाली जगह को खाली करा लिया गया और उसे घेर लिया गया. इस बिल्डिंग के आसपास तलाशी शुरू कर दी गई है. मकान किराए पर लेने वाले तृणमूल पार्षद अरमान मंडल की भूमिका की भी जांच की जा रही है. स्थानीय लोग आबादी वाले क्षेत्र में इस तरह के विस्फोट से भयभीत हैं. हालांकि, टीटागढ़ पुलिस ने हमें सुरक्षा का आश्वासन दिया है.

इस मामले में अनिल कुमार गुप्ता का भी नाम सामने आ रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस मकान में विस्फोट हुआ, उस मकान पर चुनाव के दौरान वार्ड नंबर 4 के पार्षद मोहम्मद रियाज उद्दीन उर्फ ​​अरमान मंडल ने चुनावी कामों के लिए कब्जा कर लिया था और तब से उन्होंने मकान की चाबी नहीं लौटाई है.

Share:

  • BJP नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी को बताया 'मूर्ख', बोले- 'पाकिस्तानी भाषा बोल रहे'

    Mon May 19 , 2025
    नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल उठाया था. राहुल ने कहा था कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को पहले ही ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी दे दी थी. इस मामले पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने राहुल को घेरा है. उन्होंने राहुल गांधी को मूर्ख बताया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved