वकीलों को भी पता है कि फर्जी जमानत दिलवाना है तो किनसे संपर्क करना है-एक पावती से कई बार करा देते हंै जमानत
उज्जैन। उज्जैन कोर्ट परिसर में दिनभर संदिग्ध लोग घूमते दिखाई देते हैं और इनमें अधिकांश फर्जी जमानतदार होते हैं जो रुपए लेकर एक ही पावती से कई लोगों की जमानत करा चुके हैं और इन फर्जी जमानतदारों को वकील भी पहचानते हैं लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। जिला न्यायालय परिसर में प्रतिदिन ढेरों प्रकरण आते हैं और यहाँ जमानत देने का धंधा लंबे समय से चल रहा है। कोर्ट परिसर में कई फर्जी जमानतदार घूमते हैं और वे जरुरतमंद से संपर्क कर मुंहमांगे दाम वसूलते हंै और उनकी जमानत करा देते हंै।
इनमें कई ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने एक ही पावती पर कई लोगों को जमानत दिलवा रखी है और आज भी वे उसी पावती को लेकर वहां घूमते फिरते नजर आते हैं और ऐसे फर्जी जमानतदारों को वकील भी पहचानते हैं और वे भी समय आने पर उनसे संपर्क कर लेते हैं या फिर जिसे जरुरत होती है, उसे उक्त व्यक्ति के पास भेजकर सौदा करवा लेते हैं। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों और बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को इस प्रकार की गतिविधि पर रोक लगाने के प्रयास करने चाहिए।
सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में आई वारदात नागदा। शनिवार को एक अनोखी चोरी सामने आई। अज्ञात बदमाश दिन में गोडाउन पर जाकर छिप गया और रात होते ही डेढ़ लाख रुपए नगदी पर हाथ साफ कर गया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जवाहर मार्ग पर संचालित कृष्णा मेडिकल स्टोर्स पर अज्ञात बदमाश शुक्रवार […]
उज्जैन। मंगलवार को उज्जैन (Ujjain) में कोरोना का उपचार कर रहे शासकीय हॉस्पिटल्स,कोविड केयर सेंटर्स,क्वारेंटाईन सेंटर्स (Government Hospitals, Covid Care Centers, Quarantine Centers) में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ठप हो गई। गत वर्ष कोविड-19 के उपचार के लिए रखे गए अस्थायी स्वास्थ्य कर्मचारी,जिनमें डॉक्टर्स एवं पेरा मेडिकल स्टॉफ शामिल है,मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर आयसीयू,वार्ड छोड़कर […]
उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन एवं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इन्दौर के संयुक्त तत्वावधान में “आत्मनिर्भर विक्रम विश्वविद्यालय चुनौतियां एवं अवसर” विषय पर परिसंवाद विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के शलाका दीर्घा में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि सभी विश्वविद्यालय एक-दूसरे का […]
एक शाला एक परिसर योजना या फिर शासकीय स्कूलों को बंद करने की साजिश सीएम राइज योजना के बाद संख्या और घटकर 180 रह जाएगी उज्जैन। प्रदेश शिक्षा मंत्रालय की एक शाला एक परिसर योजना लागू होने के बाद उज्जैन शहर सहित पूरे जिले में करीब 500 सरकारी स्कूल बंद हो गए हैं, अर्थात इन्हें […]