मुंबई। इंटरनेशनल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) मंगलवार रात जब मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) से निकलीं तो पापाराजी ने कुछ बहुत क्यूट सा नोटिस किया। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का यह वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल है। दरअसल जब प्रियंका चोपड़ा एयरपोर्ट से निकलीं तो पहले तो उन्होंने पापाराजी की आवाज सुनी और उनकी तरफ हाथ वेव करने पहुंचीं। इसके बाद उनकी कार की डिक्की में सामान लोड किया गया और एक्ट्रेस बैक सीट पर जा बैठीं। गाड़ी एयरपोर्ट से रवाना हुई और फिर थोड़ा आगे बढ़कर सड़क किनारे रुक गईं।
View this post on Instagram
प्रियंका के इस क्यूट अंदाज ने जीता दिल
पापाराजी कुछ समझ पाते उससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने विंडो से हाथ बाहर निकाला और कुछ पैसे उस दिव्यांग भिखारी को दिए जो गाड़ी के पास घुटनों के बल चलकर आया था। प्रिंयका चोपड़ा का यह जेश्चर उनके फैंस को बहुत अच्छा लगा और अब इंटरनेट पर इसकी जमकर तारीफ हो रही है। एक सोशल मीडया यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया- वह सबसे दयालु इंसान है। वहीं दूसरे ने लिखा- गॉड ब्लेस यू। एक फॉलोअर ने कमेंट किया- वह फिर से मुंबई में है, लेकिन किसी फिल्म का अनाउंसमेंट क्यों नहीं हो रहा।
राजामौली के पिता ने लिखी है कहानी
खबर है कि फिल्म में महेश बाबू लीड रोल में होंगे, हालांकि अभी तक उनका फर्स्ट लुक रिलीज नहीं किया गया है। महेश बाबू की पिछली फिल्म ‘गुंटूर कारम’ थी। बताया जा रहा है कि यह इंडियाना जोन्स जैसी कोई एक्शन एडवेंचर मूवी हो सकती है। फिल्म की कहानी राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है। इसी महीने एक पूजा सेरिमनी करके हैदराबाद में फिल्म को ऑफिशियली लॉन्च किया गया था। हालांकि मेकर्स ने अभी तक प्रोजेक्ट को कोई नाम नहीं दिया है और ना ही महेश बाबू का लुक अनवील किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved