img-fluid

प्रियंका चोपड़ा के इस अंदाज पर फिदा हुए फैंस, बीच राह में रोकी गाड़ी फिर…

  • February 19, 2025

    मुंबई। इंटरनेशनल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) मंगलवार रात जब मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) से निकलीं तो पापाराजी ने कुछ बहुत क्यूट सा नोटिस किया। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का यह वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल है। दरअसल जब प्रियंका चोपड़ा एयरपोर्ट से निकलीं तो पहले तो उन्होंने पापाराजी की आवाज सुनी और उनकी तरफ हाथ वेव करने पहुंचीं। इसके बाद उनकी कार की डिक्की में सामान लोड किया गया और एक्ट्रेस बैक सीट पर जा बैठीं। गाड़ी एयरपोर्ट से रवाना हुई और फिर थोड़ा आगे बढ़कर सड़क किनारे रुक गईं।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Patty Cardona (@jerryxmimi)


    प्रियंका के इस क्यूट अंदाज ने जीता दिल
    पापाराजी कुछ समझ पाते उससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने विंडो से हाथ बाहर निकाला और कुछ पैसे उस दिव्यांग भिखारी को दिए जो गाड़ी के पास घुटनों के बल चलकर आया था। प्रिंयका चोपड़ा का यह जेश्चर उनके फैंस को बहुत अच्छा लगा और अब इंटरनेट पर इसकी जमकर तारीफ हो रही है। एक सोशल मीडया यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया- वह सबसे दयालु इंसान है। वहीं दूसरे ने लिखा- गॉड ब्लेस यू। एक फॉलोअर ने कमेंट किया- वह फिर से मुंबई में है, लेकिन किसी फिल्म का अनाउंसमेंट क्यों नहीं हो रहा।



    राजामौली की फिल्म में होंगी एक्ट्रेस?
    बता दें कि एक्ट्रेस दिग्गज निर्देशक एसएस राजामौली के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। स्टार डायरेक्टर राजामौली के हर प्रोजेक्ट का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। राजामौली की पिछली फिल्म RRR थी जिसने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े। अब देखना होगा कि उनकी अगली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है और दर्शक इसे किस हद तक स्वीकार कर पाते हैं।

    राजामौली के पिता ने लिखी है कहानी
    खबर है कि फिल्म में महेश बाबू लीड रोल में होंगे, हालांकि अभी तक उनका फर्स्ट लुक रिलीज नहीं किया गया है। महेश बाबू की पिछली फिल्म ‘गुंटूर कारम’ थी। बताया जा रहा है कि यह इंडियाना जोन्स जैसी कोई एक्शन एडवेंचर मूवी हो सकती है। फिल्म की कहानी राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है। इसी महीने एक पूजा सेरिमनी करके हैदराबाद में फिल्म को ऑफिशियली लॉन्च किया गया था। हालांकि मेकर्स ने अभी तक प्रोजेक्ट को कोई नाम नहीं दिया है और ना ही महेश बाबू का लुक अनवील किया है।

    Share:

    आरोप को साबित कर दें, तो छोड़ दूंगी मुख्यमंत्री पद, किस बात पर नाराज हो गईं CM ममता बनर्जी

    Wed Feb 19 , 2025
    नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल (West Bengal)की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee)ने बांग्लादेश के आतंकवादियों (Bangladesh terrorists)और कट्टरपंथियों से संबंध(Relationship with radicals) होने के भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के विधायकों के आरोपों(allegations by legislators) को सोमवार को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा विधायक इन आरोपों को साबित कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved