बड़ी खबर राजनीति

गुजरात में किसानों की कर्ज माफी, 500 रुपये में सिलेंडर और फ्री बिजली: राहुल गांधी

अहमदाबाद। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने बीजेपी (BJP) पर हमला बोलते हुए कहा, सरदार पटेल किसानों की आवाज थे। भाजपा (BJP) की तरफ से उनकी सबसे ऊंची मूर्ति बनाई गई है और दूसरी तरफ, उन लोगों के खिलाफ काम किए गए है जिनके लिए सरदार पटेल ने लड़ाई लड़ी। राहुल गांधी ने कहा, अगर हम गुजरात (Gujrat) में सत्ता में आए तो हम किसानों का तीन लाख रुपये तक का कर्ज माफ करेंगे।

कांग्रेस नेता ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, गुजरात नशे का केंद्र बन गया है। मुंद्रा बंदरगाह से ड्रग ले जाया जाता है, लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है। यह गुजरात मॉडल है। उन्होंने कहा, गुजरात एक ऐसा राज्य है जहां आपको विरोध करने से पहले अनुमति लेनी होगी, जिनके खिलाफ विरोध किया जाएगा उनसे अनुमति?


कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि यहां सत्ता में आने के बाद कांग्रेस कोरोना महामारी के दौरान मारे गए लोगों के परिवारों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देगी। हम किसानों को मुफ्त बिजली और आम उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे। हम 3000 अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलेंगे और लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देंगे। अभी जो गैस सिलेंडर 1000 रुपये में बिक रहे हैं, उन्हें 500 रुपये में दिया जाएगा। मैं बेरोजगारी खत्म करना चाहता हूं। गुजरात में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने पर फोकस होगा। मैं गारंटी देता हूं कि गुजरात में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।

 

Share:

Next Post

नीतीश कुमार का मिशन 2024 आज से शुरू, इन नेताओं से मुलाकात कर बनाएंगे रणनीति

Mon Sep 5 , 2022
नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले हैं. इसके बाद वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मिलेंगे. नीतीश कुमार अगले दो दिनों तक दिल्ली में कई राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्रियों और पार्टी प्रमुखों से मुलाकात करेंगे. इसमें हरियाणा के पूर्व […]