बड़ी खबर

फारुख अब्दुल्ला बोले – हम देश के दुश्मन नहीं, बीजेपी के दुश्मन हैं

फारुख अब्दुल्ला ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि हम देश के नहीं, बीजेपी के दुश्मन हैं। जो हमें गैंग कहकर बुलाते हैं, असल में वो ही सबसे बड़े डकैत हैं। बता दें कि इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि हम बीजेपी विरोधी हैं, राष्ट्र विरोधी नहीं।

फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि हम राष्ट्र के दुश्मन नहीं है, बल्कि बीजेपी के दुश्मन हैं। वो हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख और ईसाई को अलग कर देना चाहते हैं। लेकिन हमें महात्मा गांधी के भारत पर यकीन है, जो सबको साथ लेकर चलने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि हम गैंग नहीं है, बल्कि पार्टियों का एक अलायंस हैं। जो हमें गैंग कहते हैं, असल में वो सबसे बड़े डकैत हैं। इसलिए हम उन्हें गैंग के रूप में नजर आते हैं। फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि हम एक साथ चुनाव लड़ेंगे। लेकिन हम एक चुनाव चिन्ह नहीं ले सकते। इसलिए हम अपने-अपने चुनाव चिन्हों के साथ चुनाव लड़ेंगे।

जम्मू कश्मीर को पाकिस्तान के पास जाना होता तो ये 1947 में ही चला गया होता इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला ने आज जम्मू कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर जम्मू कश्मीर को पाकिस्तान के पास जाना होता तो ये 1947 में ही चला गया होता। इसे कोई रोक नहीं सकता था। लेकिन हमारा देश महात्मा गांधी का भारत है, बीजेपी का भारत नहीं।

Share:

Next Post

महबूबा बोली- शांति के लिए भारत-पाक सीमा खोलना जरूरी, झंडे की राजनीति पर भाजपा को लिया आड़े हाथ

Mon Nov 9 , 2020
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान से बातचीत करने तथा सीमा पार सड़कों को खोलने से जम्मू-कश्मीर की समस्या का शांतिपूर्ण और स्थायी समाधान हो सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि “कोई बीच का रास्ता नहीं छोड़ा गया था और सत्ता के माध्यम से असंतोष की आवाज़ें दबाने से […]