बड़ी खबर

Maharashtra में Corona सैंपल में लगा फफूंद, अस्पताल में नियमों की उड़ी धज्जियां

मुंबई। महाराष्ट्र के वाशिम में जिला अस्पतालों में कोरोना सैंपल (Covid Sample) को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। सैंपल लेने के बाद उसे सही से नहीं रखने की वजह से लैब में पहुंचने से पहले ही इनमें फंगस (Fungus) लग गए हैं। लैब अधिकारियों ने बताया कि जिला अस्पतालों से मिले 310 में 110 सैंपल में फंफूदी लगी थी। लैब ने इनकी टेस्टिंग से साफ इनकार कर दिया है।

नियमों के मुताबिक, कोरोना के सैंपल को 48 घंटे पहले लैब में जांच के लिए भेजना होता है। साथ ही सैंपल को 2 से 6 डिग्री तापमान में रखा जाता है। यह देश का शायद पहला ऐसा मामला होगा, जहां पर कोरोना के सैंपल लैब में पहुंचने से पहले ही खराब हो गए। बहरहाल, पूरे मामले में प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।

डॉ. अविनाश आहेर जिला आरोग्य अधिकारी वाशिम (DHO) ने News18 को बताया कि कुछ दिन पहले कोरोना के सैंपल लिए गए थे। सैंपल को 2 से 6 डिग्री तापमान पर रखा जाता है। इससे ये 48 घंटे तक ठीक रहते हैं। अगर तापमान ठीक नहीं रहा, तो सैंपल में टर्बिडिटी हो जाती है, जो सैंपल को सड़ा देता है। लैब में ऐसे ही सैंपल भेजे गए हैं। हमने उन्हें वापस कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं।

महाराष्ट्र के वाशिम में कई दिनों से कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले पांच दिनों में 850 से ज्यादा कोरोना के मामले वाशिम में आ चुके है। कुछ दिन पहले वाशिम के ही एक स्कूल में 327 में 229 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद स्कूल के हॉस्टल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था।

Share:

Next Post

नौकरी करने वालों के लिए बड़ी खबर, 1 अप्रैल से 5 घंटे करना होगा काम और...

Wed Mar 3 , 2021
नई दिल्ली। 1 अप्रैल से केंद्र सरकार नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़े बदलाव कर सकती है। नौकरी करने वालों की ग्रेच्युटी, पीएफ और काम करने के घंटों में बड़ा बदलाव किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि कर्मचारियों के पीएफ में एक ओर जहां इजाफा हो सकता है। वहीं, उनकी टेक होम […]