भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राजधानी में पांचवी के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकशी

  • रूम में दुपट्टे का फंदा बनाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

भोपाल। एक्तापुरी में रहने वाले 10 साल के पांचवी कक्षा के एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के समय वह घर में अकेला था। उसकी मां और बड़ी बहन बड़ी बहन के स्कूल गई थीं। जबकि पिता जॉब पर, छात्र ने जान क्यों दी इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। टीआई आलोक श्रीवास्तव के अनुसार रुद्रांश पुत्र अक्षत सिंह (10) मकान नंबर 3/53 एक्तापुरी का निवासी था और पांचवी कक्षा में पढ़ता था। उसकी मां गृहणी हैं और पिता प्रायवेट जॉब करते हैं। वह परिवार का इकलौता बेटा था, उसकी एक बड़ी बहन है। कल शाम को उसकी मां बड़ी बहन को लेकर बहन के स्कूल में आनलाइन क्लासेस का रिजल्ट जानने गई थीं। रुद्रांश की मां ने पुलिस को बताया कि उन्होंने जाने से पूर्व बेटे को भी चलने के लिए कहा था, हालांकि वह जाने के लिए राजी नहीं हुआ।


शाम करीब साढ़े पांच बजे घर लौटकर देखा तो रुद्रांश एक कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे पर बंधे फांसी के फंदे में लटका था। मां और बहन ने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया और शव को फंदे से उतारा। जिसके बाद में उसे एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। टीआई ने बताया कि फिलहाल बच्चे के परिजनों ने खुदकुशी के लिए कोई ठोस वजह नहीं बताई है। उनका कहना है कि बच्चा मोबाइल भी कम इस्तेमाल करता था। उसके पास कोई पर्सनल मोबाइल होने की जानकारी भी अभी नहीं मिली है। आत्महत्या के पूर्व मां ने बच्चे को किसी भी तरह की फटकार लगाने की बात से भी इनकार किया है। भाई बहन में भी किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं हुआ था। परिजनों ने पढ़ाई के तनाव में भी जान देने की बात से इनकार किया है।

Share:

Next Post

छावनी में तबदील हुआ शहर, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की चौकसी

Tue Jan 25 , 2022
भोपाल के बजारों में संद्ग्धिों को रोककर की जा रही पूछताछ भोपाल। राजधानी में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी 2022 को लेकर शहर की छावनी में तबदील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान चौकस नजर आ रहे हैं। बुधवार को लाल परेड मैदान के अंदर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में झंडा […]