मनोरंजन

‘Mohit Raina कर सकते हैं सुशांत की तरह सुसाइड’ ये कहने वाली एक्ट्रेस के खिलाफ FIR दर्ज


नई दिल्ली: एंड टीवी के शो ‘देवों के देव महादेव’ (Devon Ke Dev Mahadev) से घर-घर में लोकप्रिय हो गए एक्टर मोहित रैना (Mohit Raina) ने हाल ही में मुंबई (Mumbai) के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई थी जिसमें ‘मोहित बचाओ मिशन’ की बात कही गई थी। ये अभियान मोहित की कथित शुभचिंतक सारा शर्मा ने शुरू किया था। बता दें कि सारा एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस हैं जिन्होंने साउथ के कुछ प्रोजेक्ट्स में काम किया है।

सुसाइड कर सकते हैं मोहित?
सारा ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट (social media post) में कहा था कि मोहित की जान को खतरा है और वह सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की तरह ही सुसाइड कर सकते हैं। बात जब ज्यादा बढ़ी तो मोहित खुद अपने परिवार के साथ आगे आए और सफाई में कहा कि वह बिलकुल फिट हैं और उनके फैंस के लिए फिक्र की कोई बात नहीं है। घटना के बाद मोहित बोरीवली कोर्ट पहुंचे थे।



क्या क्या लगे हैं आरोप?
कोर्ट ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज करने और घटना की जांच करने का आदेश दिया था। बता दें कि मोहित रैना (Mohit Raina) देवों के देव महादेव और उरी द सर्जिकल स्ट्राइक जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं। मोहित द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सारा समेत चारों लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने, पुलिस को गलत सूचना देने, धमकी एवं फिरौती का मामला दर्ज किया है।

क्या बोले मोहित रैना?
एक रिपोर्ट के मुताबिक मोहित रैना (Mohit Raina) ने कहा, ‘मैं इस बात की पुष्टि करता हूं कि मैं कानूनी लड़ाई लड़ रहा हूं। इस मामले को लेकर मैंने एक एफआईआर और केस दर्ज किया है। हालांकि इस वक्त मामला बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay high court) के सामने है इसलिए मैं इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर सकता हूं। लेकिन मैं आप सभी के सपोर्ट और धैर्य के लिए शुक्रगुजार हूं।

Share:

Next Post

corona vaccine: ब्राजील की राष्ट्रीय स्वास्थ्य निगरानी एजेंसी ने Covaxin को दी मंजूरी

Tue Jun 8 , 2021
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग में तेजी से वैक्सीनेशन अभियान को तेजी से चलाया जा रहा है। विदेशी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को भी भारत में लाने की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) को लेकर अच्छी खबर आई है और ब्राजील की राष्ट्रीय स्वास्थ्य निगरानी […]