img-fluid

सैफ पर हमला केस में इन 5 धाराओं में FIR दर्ज, जानिए आरोपी की सजा

January 17, 2025

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले ने फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ आम लोगों को भी चौंका दिया है। कारण यह कि जब सुपर स्टार सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जन की क्या स्थिति होगी। सुरक्षित मानी जाने वाली मुंबई जैसे शहर में हुए इस हमले के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। अभिनेता पर हमला मामले में पांच धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जेह की नैनी को शिकायतकर्ता बनाया
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 109 हत्या की कोशिश, धारा 311 डकैती, 312 घातक हथियार से डकैती, 331(4), 331(6), 331(7) ट्रेस्पासिंग के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने FIR में सैफ के छोटे बेटे जेह की नैनी को शिकायतकर्ता बनाया है।


मेड की शिकायत के आधार पर ही मुंबई की बांद्रा थाने की पुलिस ने मामले में सुसंगत धाराओं के तहत FIR दर्ज किया है। मामले की जांच में जुटी पुलिस अब तक 25-30 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल चुकी है। पुलिस ने जानकारी दी है कि अभिनेता अब खतरे से बाहर हैं। उनकी सर्जरी सफल रही है।

पुलिस ने बताया कि हमले के बाद अभिनेता को उनके परिजन और स्टाफ मेंबर अस्पताल लेकर पहुंचे थे। हाई सिक्योरिटी को भेदते हुए हमलावर घर में कैसे घुसा इस संबंध में पुलिस ने कहा कि हमलावर अचानक घर में नहीं घुसा था। वो पहले से ही घर में मौजूद था। हालांकि, वो अंदर कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है।


BNS की धारा 109 के तहत क्या सजा मिलती है?
भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 तब लगती है जब कोई व्यक्ति किसी भी व्यक्ति की जानबूझकर जान लेने की कोशिश करता है, लेकिन वो अपने इरादे में सफल नहीं होता।

ये धारा तब लगती है जब कोई व्यक्ति दूसरे व्यक्ति पर चाकू, बंदूक, या किसी अन्य खतरनाक हथियार (Dangerous Weapon) द्वारा हमला करता है, खाने पीने की वस्तु में जहर देता है, जानबूझकर किसी व्यक्ति की जान लेने के लिए उसे पानी में डुबाने की कोशिश करता है, गला घोंटने का प्रयास करना, किसी को ऊंचाई से धक्का देकर या चलती गाड़ी के सामने धक्का देकर मारने का प्रयास करना, किसी को गंभीर रूप से घायल करने का प्रयास करना, जिससे उसकी मृत्यु हो सकती है, जान से मारने की धमकी देकर और उसे अंजाम देने का प्रयास करना, किसी को मारने के लिए दूसरों को उकसाना या प्रेरित करना या किसी को मारने के लिए हथियार या अन्य उपकरण उपलब्ध कराता है।

इस धारा के तहत दर्ज मामले में आरोपी को अधिक से अधिक उम्र कैद की सजा और कम से कम 10 साल की सजा और जुर्माना हो सकता है। इस धारा के तहत सजा तीन तरह से निर्धारित किए जाते हैं।

1. जब हत्या के प्रयास के किए गए हमले में सामने वाले व्यक्ति को कोई चोट (Injury) नहीं लगती। तो दोषी व्यक्ति को 10 वर्ष तक की कारावास (Imprisonment) व जुर्माने (Fine) से दंडित किया जा सकता है।

2. अगर हमले के दौरान पीड़ित व्यक्ति को चोट या गंभीर चोट लग जाती है। तो ऐसे अपराध के दोषी (Guilty) पाये जाने वाले व्यक्ति आजीवन कारावास (Life Imprisonment) तक की सजा व जुर्माने से दंडित (Punished) किया जा सकता है।

3. हालांकि, हमला अगर किसी ऐसे शख्स ने की हो जो पहले से उम्रकैद का सजायाफ्ता हो तो ऐसे व्यक्ति को उसकी बाकी बची पूरी जिंदगी के लिए कारावास की सजा या मृत्युदंड से दंडित किया जा सकता है।

धारा 311 के तहत सजा मिल सकती है?
BNS की ये धारा लूटपाट से संबंधित है। यदि लूट या डकैती करते समय अपराधी किसी घातक हथियार का उपयोग करता है, या किसी व्यक्ति को गंभीर चोट पहुंचाता है, या किसी व्यक्ति को मौत या गंभीर चोट पहुंचाने का प्रयास करता है, तो ऐसे अपराधी को कारावास की सजा दी जाएगी। ये सजा सात वर्ष से कम न हो इसकी तस्दीक की जाती है।

वहीं, बीएनएस की धारा 312 ये बताती है कि यदि लूट या डकैती करने का प्रयास करते समय अपराधी किसी घातक हथियार से लैस है, तो ऐसे अपराधी को कम से कम सात वर्ष की सजा दी जाएगी।

बीएनएस की धारा 331 के तहत क्या सजा मिल सकती है?
भारतीय न्याय संहिता की धारा 331 उन अपराधों से संबंधित है, जहां कोई व्यक्ति बिना अनुमति (Permission) किसी घर या इमारत में जबरदस्ती घुसता है या तोड़फोड़ करता है। यह धारा उन व्यक्तियों के लिए लागू होती है जो किसी की निजी संपत्ति (Private property) में अवैध तरीके से प्रवेश (Illegal Entry) करते हैं या जानबूझकर उसे नुकसान पहुंचाते हैं।

इस धारा को कई सेक्शन में बांटा गया है। सैफ के मामले में इस धारा के सेक्शन 331(4), 331(6), 331(7) के तहत मामला दर्ज किया गया है। सेक्शन 331(4) तब लगता है जब कोई व्यक्ति रात के समय किसी अपराध को अंजाम देने के इरादे से चोरी-छिपे किसी घर में घुसता है या सेंधमारी करता है। उसे इस अपराध के लिए इस उपधारा के तहत सख्त सजा मिलेगी। सेक्शन 331(6) तब लगता है जब कोई व्यक्ति रात के समय किसी अन्य व्यक्ति को चोट पहुंचाने, उस पर हमला करने, उसे अवैध रूप से रोकने, के डर में डालने के इरादे से चोरी-छिपे किसी के घर में घुसेगा या तोड़फोड़ करेगा। सेक्शन 331(7) तब लगता है जब कोई व्यक्ति गुप्त रूप से किसी के घर में घुसते समय या सेंधमारी करते समय किसी व्यक्ति को गंभीर चोट पहुंचाता है, या उसकी हत्या करने की कोशिश करता है। इस धारा के तहत कम से कम जुर्माना और अधिक से अधिक उम्र कैद की सजा का प्रावधान है।

गौरतलब है कि अभिनेता सैफ अली खान पर 15-16 जमवरी की दरमियानी रात उन्ही के घर में घुसकर एक लुटेरे ने हमला कर दिया था। लूटपाट की नीयत से घर में घुसे हमलावर ने अभिनेता पर धारदार हथियार के कई बार वार किया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गएष। परिजनों और स्टाफ मेंबर की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सर्जरी के बाद वो अब खतरे से बाहर हैं।

Share:

इजरायल और हमास युद्धविराम डील पर मंडराया खतरा, नेतन्याहू के सहयोगी ने दी गठबंधन से हटने की धमकी

Fri Jan 17 , 2025
यरुशलम । इजरायल और हमास (Israel and Hamas) के बीच युद्धविराम (ceasefire) और बंधक अदला-बदली समझौते पर लागू होने से पहले ही संकट के बादल मडंराने लगे हैं। इजरायल की बेंजामिन नेतन्याहू सरकार (Benjamin Netanyahu Government) में राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतमार बेन ग्विर (Itamar Ben Gvir) ने गठबंधन से हटने की धमकी दी है। बेन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved