जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भभकी आग

  • मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

जबलपुर। आज सुबह उखरी क्षेत्र अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अचानक आग लग गई। आनन फानन में पहले तो मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग बढ़ जाने के कारण बुझ नहीं सकी। जिसके बाद उन्होंने दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जानकारी अनुसार स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. आदित्य नेमा ने बताया कि आज सुबह लगभग 10:30 बजे स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे तो देखा की अंदर से धुआ निकल रहा है। स्वास्थ्य केन्द्र खोला तो देखा तो अंदर आग लगी हुई थी। जिसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई बताया जा रहा है। शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना घटित हुई होगी।

Share:

Next Post

करियर को लेकर रविचंद्रन अश्विन का बड़ा बयान, कहा- ऐसा हुआ तो छोड़ दूंगा क्रिकेट खेलना

Sun Jun 20 , 2021
डेस्‍क। भारत की टेस्ट टीम (Indian Test Team) का अहम हिस्सा और मौजूदा समय के बेहतरीन स्पिनरों में से एक रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) दिन ब दिन अपने खेल को बेहतर करते जा रहे हैं और नए मुकाम हासिल करते जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यह देखने को मिला था. अश्विन की गेंदबाजी की […]