देश

ट्रेन में आग, यात्रियों में अफरातफरी

दिल्ली से झांसी जा रही ट्रेन में हादसा
नई दिल्ली।  दिल्ली (delhi) से झांसी (jhansi) जा रही ताज एक्सप्रेस (taj express) के एसी कोच (ac coach)  में आग लगने से यात्रियों (passengers)  में अफरातफरी मच गई। समय पर आग बुझाने के कारण किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

घटना आज सुबह लगभग 9 बजे उस समय हुई, जब ट्रेन दिल्ली (delhi) से झांसी (jhansi)  के लिए रवाना हुई, तभी इसके एसी कोच (ac coach) में आग लग गई जिससे यात्रियों (passengers) के बीच चीख-पुकार मच गई। एसी कोच में आग लगते ही ट्रेन को रोक दिया गया। एसी कोच में सवार बदहवास यात्रियों (passengers) ने उतरकर अपनी जान बचाई। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चला है।

Share:

Next Post

पाकिस्तान जेल में महिला बंदी को पुलिसकर्मी ने निर्वस्त्र नचाया, नौकरी से धो बैठी हाथ 

Sat Nov 13 , 2021
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक महिला कैदी के साथ अमानवीय व्यवहार की घटना सामने आई है। महिला कैदी को शबाना इरशाद नाम की एक महिला पुलिसकर्मी ने जेल में ही कपड़े उतारने पर मजबूर किया, इतना ही नहीं उसे निर्वस्त्र कर डांस भी कराया गया। मामला समाने आने के बाद पुलिस विभाग की ओर […]