दिल्ली से झांसी जा रही ट्रेन में हादसा नई दिल्ली। दिल्ली (delhi) से झांसी (jhansi) जा रही ताज एक्सप्रेस (taj express) के एसी कोच (ac coach) में आग लगने से यात्रियों (passengers) में अफरातफरी मच गई। समय पर आग बुझाने के कारण किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
घटना आज सुबह लगभग 9 बजे उस समय हुई, जब ट्रेन दिल्ली (delhi) से झांसी (jhansi) के लिए रवाना हुई, तभी इसके एसी कोच (ac coach) में आग लग गई जिससे यात्रियों (passengers) के बीच चीख-पुकार मच गई। एसी कोच में आग लगते ही ट्रेन को रोक दिया गया। एसी कोच में सवार बदहवास यात्रियों (passengers) ने उतरकर अपनी जान बचाई। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चला है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक महिला कैदी के साथ अमानवीय व्यवहार की घटना सामने आई है। महिला कैदी को शबाना इरशाद नाम की एक महिला पुलिसकर्मी ने जेल में ही कपड़े उतारने पर मजबूर किया, इतना ही नहीं उसे निर्वस्त्र कर डांस भी कराया गया। मामला समाने आने के बाद पुलिस विभाग की ओर […]
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) को प्रदेश की 50 हजार से अधिक लाड़ली लक्ष्मियों ने पत्र लिखकर लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) का लाभ मिलने से अपनी अध्ययन यात्रा को सुगम बताते हुए आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) ने ट्वीट कर कहा कि- “प्रदेश की […]
मुंबई। महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक घमासान के बीच राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक की। यह बैठक ऐसे समय में हुई जब राज्यपाल द्वारा बृहस्पतिवार को सदन में शक्ति परीक्षण कराए जाने के निर्देश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका पर सुनवाई चल रही थी। हालांकि बैठक के दौरान उद्धव […]
कोलकाता। अगले वर्ष विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बंगाल पर फतह की लड़ाई सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच तेज हो गयी है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह लड़ाई वर्चुअल प्लेटफार्म पर लड़ी जा रही है। वर्चुअल मीटिंग से तृणमूल और भाजपा के नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं और अगले चुनाव में […]