• img-fluid

    पहले सिगरेट की लत लगाई, फिर ब्लैकमेल कर छात्र से ऐंठ लिए लाखों के गहने

  • September 01, 2024

    भिलाई: झारखंड के भिलाई में दो युवकों द्वारा एक 12वीं के छात्र को ब्लैकमेल कर लाखों रुपये कीमत के गहने ऐंठ लेने की हैरतंगेज घटना हुई है. यह वारदात तीन महीने पहले की है, हालांकि अब मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें अरेस्ट कर लिया है. आरोपियों ने पहले छात्र को बीड़ी और सिगरेट पीने की लत लगाई. वहीं जब छात्र को नशे की लत लग गई तो आरोपियों ने उसे सिगरेट पीते हुए वीडियो बना लिया और फिर यही वीडियो उसके परिजनों को भेजने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगे.

    इस प्रकार आरोपियों ने छात्र से पहले काफी सारे रुपये ऐंठ लिए. जब छात्र और रुपये देने में असमर्थता व्यक्त करने लगा तो आरोपियों ने उसे घर से गहने चुरा कर लाने को कहा. छात्र के पिता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि आरोपियों ने उनके बेटे पर दबाव बनाकर 12 लाख रुपये से अधिक गहने झटक लिए हैं. यही नहीं, आरोपियों ने ये सारे गहने मणपुरम गोल्ड लोन कंपनी में गिरवी रखकर उससे मिले रुपयों से जुआ खेल लिया. इधर, घर से गहने गायब होने की जानकारी मिलने पर परिजनों ने जब छात्र से पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी बता दी.


    इसके बाद छात्र के पिता ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में नामजद शिकायत दी. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने भी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें अरेस्ट कर लिया है. पुलिस के मुताबिक शनिवार को जरूरी पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. आरोपियों की पहचान एवरग्रीन सिटी फेज-1 निवासी आरोपी अभिषेक सिंह (22) और प्रियांशु पांडेय (23) के रूप में हुई है. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उन्हें पता था कि पीड़ित छात्र एक उद्योगपति का बेटा है. इसलिए उससे रुपये ऐंठने के लिए आरोपियों ने पहले उसे नशे की लत लगाई, सिगरेट पीना सिखाया और फिर वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगे.

    चूंकि छात्र को डर था कि उसके घर वालों को सिगरेट पीने की जानकारी होगी तो उसकी पिटाई भी हो सकती है. इसलिए वह भी आरोपियों की बातों में आ गया और उनके कहने पर घर से रुपये और गहने चुरा कर लाने लगा था. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें जुआ खेलने की लत थी, लेकिन घर से पैसे नहीं मिलते थे. ऐसे में आरोपियों ने छात्र को ब्लैकमेल कर जो रुपये और गहने मंगाए, वह सभी गिरवी रखकर मणपुरम गोल्ड लोन कंपनी से 7 लाख रुपये लिए थे. लेकिन यह पूरी रकम भी वह जुए में हार गए थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों को जेल भेजने के बाद मामले की जांच करते हुए चार्जशीट तैयार करने में जुटी है.

    Share:

    पश्चिम बंगाल: अस्पताल में नाबालिग लड़की से छेड़खानी, सीटी स्कैन रूम से रोती हुई निकली बच्ची

    Sun Sep 1 , 2024
    हावड़ा. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक बार फिर अस्पताल (hospital) में एक नाबालिग (Minor) से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस बार हावड़ा (Howrah) अस्पताल में 13 वर्षीय लड़की (girl) के साथ रात में सीटी स्कैन विभाग (CT scan room) में छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक आरोपी सीटी स्कैन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved