क्राइम देश

पहले प्यार फिर पैसों की डिमांड, युवक पर प्रेमिका ने लगाया रेप का आरोप; कोर्ट ने किया बरी

नई दिल्ली: केरल की कोझिकोड़ की स्पेशल कोर्ट ने मन्नारक्कड़, पलक्कड़ के एक युवक को रेस के केस में बरी कर दिया. युवती ने 25 साल के युवक पर आरोप लगाया गया था उसके शादी का वादा करके उसके साथ संबंध बनाए. दरअसल युवक को जब पता चला कि उसकी प्रेमिका ने दूसरी शादी कर ली तो उसने युवती से सारे रिश्ते खत्म करते हुए उससे किनारा कर लिया. युवक और युवती 2 साल से रिलेशन में थे.

युवती ने की पैसों की डिमांड
महिला ने युवक से पहले रुपये की डिमांड की और कहा कि अगर उसने ऐसा नहीं किया तो वो उसे रेप के झूठे केस में फंसा देगी. उसने युवती की धमकी को अनसुना कर दिया. इसके बाद महिला ने रेप की शिकायत दर्ज कराई. युवती ने ये भी आरोप लगाया कि उसका बच्चे का पिता भी युवक ही है. वहीं युवक ने कोर्ट को बताया कि महिला झूठ बोल रही है और उसने गलत शिकायत की है. आखिरकार कुछ महीनों बाद कोर्ट ने युवक को बेगुनाह मानते हुए उसे बरी कर दिया.

कोर्ट ने युवक को किया बरी
कोझिकोड़ के फास्ट ट्रैक कोर्ट ने कहा कि एक विवाहित महिला दूसरी शादी के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं कर सकती है. इसलिए शादी का वादा करके बनाए गए संबंध को रेप नहीं माना जा सकता है. ये फैसला 12 दिसंबर 2022 को सुनाया गया. कोर्ट ने कहा कि महिला के बच्चे के पिता की उम्र 25 साल नहीं है और ये जांच में साबित हुआ.


युवती लगातार बोलती रही झूठ
साल 2018 में मन्नारकट में निजी फर्म में काम करने के दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ. लड़की ने कई बार युवक से रुपये लिए. जब युवक ने अपनी प्रेमिका से उसके साथ उसके घर कोझिकोड़ चलने को कहा था, तो लड़की ने चालाकी से उसे टाल दिया. इसके बाद नौकरी के बहाने से लड़की कोझिकोड़ चली गई. वहां उसने दूसरे शख्स के साथ शादी कर ली. अपनी शादी के दिन उसने अपने प्रेमी को फोन किया. उस दिन युवक को उस पर शक हुआ. जब वह वापस मन्नारकट में अपने प्रेमी से मिलने आई तो उसके हाथ में नई रिंग थी. लड़की ने उससे झूठ बोला कि उसके माता-पिता का एक्सीडेंट हो गया था. उसके बाद उसे जो पैसा मिला उसने उससे ये रिंग खरीदी.

फेसबुक से खुली लड़की की पोल
फेसबुक पर मैसेज और कुछ तस्वीरें देखने के बाद युवक को अपनी गर्लफ्रेंड के धोखे के बारे में पता चला. इडुक्की के रहने वाले शख्स ने उसे अपनी शादी की तस्वीरें भेजीं थी. उसकी गर्लफ्रेंड और उस युवक ने शादी कर ली थी. इसके बाद उसने युवती से संपर्क बंद कर दिया. इसके बाद वो मन्नारक्कड़ पुलिस के पास गई और उसके खिलाफ पैसे ना देने की शिकायत की. तब युवती ने रेप का आरोप नहीं लगाया था. उसने मामले से पीछा छुड़ाने के लिए युवती को 30,000 रुपये दे दिए. बाद में महिला ने दोबारा उससे पैसों की मांग की और ना देने पर रेप के आरोप लगाने की धमकी दी, इसके बाद उसनेउसकी बात ना मानने पर उसके खिलाफ रेप की शिकायत की.

Share:

Next Post

MP के बालाघाट में चार्टर प्लेन क्रैश, 2 ट्रेनी पायलट की मौत

Sat Mar 18 , 2023
बालाघाट: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां दोपहर को एक चार्टर प्लेन क्रैश (balaghat plane crash) हो गया. जिमसें दो ट्रेनी पायलटों की मौत की खबर सामने आ रही है. पास के ग्रामीणों द्वारा क्रैश प्लेन का वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें मलबे […]