मध्‍यप्रदेश

भोपाल में शिवराज कैबिनेट की पहली वर्चुअल मीटिंग शुरू

  • चिरायु अस्पताल से सीएम शिवराज व मंत्री भदौरिया भी ऑनलाइन जुड़े
  • बाकी मंत्री वेब लिंक से ऑनलाइन जुड़े

भोपाल। अनलॉक टू के दौरान देश के साथ साथ मध्यप्रदेश में भी जानलेवा किलर कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है। मध्य प्रदेश में आज भी 24 घंटे के अंदर 789 कोरोनावायरस मरीज सामने आए हैं, जिससे प्रदेशभर में दहशत बढ़ती जा रही है। मध्यप्रदेश में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। इसका सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि प्रदेश सरकार की कैबिनेट मीटिंग करने के लिए भी नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल करने की मजबूरी बन गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया भी किलर कोरोनावायरस से संक्रमित है, जिनका इलाज भोपाल के चिरायु अस्पताल में किया जा रहा है। इस बीच आज शिवराज कैबिनेट की पहली बार ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग हो रही है ।भोपाल में थोड़ी देर पहले शिवराज कैबिनेट की पहली वर्चुअल ऑनलाइन बैठक शुरू हो गई है। कैबिनेट मीटिंग में चिरायु अस्पताल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी ऑनलाइन जुड़ गए हैं । वहीं सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया भी कैबिनेट मीटिंग में ऑनलाइन जुड़े हैं। इसके अलावा शिवराज कैबिनेट के बाकी मंत्री इस कैबिनेट मीटिंग में वेब लिंक से ऑनलाइन जुड़े हैं । समाचार लिखे जाने तक शिवराज कैबिनेट की वर्चुअल मीटिंग जारी थी। इस वर्चुअल मीटिंग में भी शिवराज सरकार कई बड़े फैसले ले सकती है। वर्चुअल मीटिंग के बाद चिरायु में इलाज कराने के साथ ही साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिनभर व्यस्त रहेंगे । सूत्रों के मुताबिक दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश भर में जानलेवा कोरोनावायरस की समीक्षा बैठक भी ऑनलाइन ही करेंगे। इसके पश्चात वे ऑनलाइन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ जुड़कर उनसे विचार-विमर्श करेंगे। तत्पश्चात शाम 5 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देश के कुछ अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली मीटिंग में भी शिरकत कर सकते हैं।

Share:

Next Post

फवाद आलम और वहाब रियाज पाकिस्तान की टेस्ट टीम में शामिल

Tue Jul 28 , 2020
लाहौर। फवाद आलम और वहाब रियाज को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की 20 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को दो चार दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड मैचों के समापन के बाद 20 सदस्यीय टीम का चयन किया है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला […]