देश

CM शिंदे के समर्थक विधायक उदय सामंत की कार पर हमला, शिवसेना नेता समेत पांच गिरफ्तार


पुणे। पुणे में शिवसेना के बागी विधायक और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री उदय सामंत की कार पर कथित हमले के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, शिवसेना की पुणे शहर इकाई के अध्यक्ष और चार अन्य को गिरफ्तार किया है।

मंगलवार रात करीब नौ बजे कटराज इलाके में एक सिग्नल पर अज्ञात लोगों के एक समूह ने सामंत की कार पर हमला किया था। सामंत के वाहन को घेरने की कोशिश कर रही भीड़ का एक वीडियो और नारेबाजी करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस 15 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। हमला तब किया गया जब विधायक सामंत मुख्यमंत्री शिंदे के कार्यक्रमों में शामिल होने यहां आए थे।


सहायक पुलिस आयुक्त सुषमा चव्हाण ने बताया कि शिवसेना की शहर इकाई के अध्यक्ष संजय मोरे सामंत की कार पर हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में शामिल हैं। 15 से अधिक लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 353 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल) और दंगा से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

समान के करीबी सहयोगी ने कहा था कि घटना में कार का एक शीशा क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें पूर्व मंत्री यात्रा कर रहे थे। शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की जनसभा मंगलवार को करीब उसी समय आसपास के इलाके में हुई थी। सामंत ने बाद में संवाददाताओं से कहा था कि उनकी कार पर हमला पूर्व नियोजित तरीके से किया गया था।

Share:

Next Post

मौत से जंग, युवक के ऊपर से गुजर गई ट्रेन, लेकिन बच गई जान

Wed Aug 3 , 2022
भोपाल। कहते हैं न ‘जाको राखे साईंया मार सके ना कोय’, आज बिल्कुल यही लाइन चरितार्थ होती दिखी। गढ़वा में नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र (Nagar Untari Police Station Area) के पुरैनी के रहने वाले 30 साल के शहजाद आलम उर्फ पप्पू आलम (Shahzad Alam aka Pappu Alam) के ऊपर से सोमवार रात एक बजे पूरी […]