नागपुर । नागपुर जिले (Nagpur district) के उमरेड तहसील के सुरगांव शिवार (Surgaon Shivar) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सोमवार को एक पुरानी खदान के गड्ढे (old mine pits) में भरे पानी में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक पुरुष, दो महिलाएं और दो मासूम बच्चे शामिल हैं. इस घटना पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान एहतेशाम अंसारी (26 वर्ष), रोशनी चौधरी (32 वर्ष), अंजली चौधरी (25 वर्ष), मोहित चौधरी (10 वर्ष) और लक्ष्मी चौधरी (8 वर्ष) के रूप में की गई है. यह सभी किसी कारणवश खदान के पानी भरे गड्ढे में पहुंचे, जहां डूबने से उनकी मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय बचाव दल की मदद से सभी शवों को पानी से बाहर निकाला गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हादसा लग रहा है, लेकिन सामूहिक आत्महत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पुलिस आसपास के लोगों और मृतकों के परिजनों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की सही वजह सामने लाई जा सके. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved