उज्जैन। शासन के निर्देश हैं कि जिस भी आरोपित को जेल में बंद किया जाए, उसका पहले कोरोना टेस्ट करवाया जाए। निगेटिव्ह आने पर जेल भेजें और पॉजिटिव आने पर उपचार करवाएं। दोबारा जांच में निगेटिव्ह आए,तभी जेल भेजा जाए।
इसी के चलते भैरवगढ़ जेल जाने के पूर्व 5 आरोपितों के पॉजीटिव्ह आने के बाद उनका उपचार शा.कालिदास कन्या महाविद्यालय के लिए राम जनार्दन मंदिर के समीप बने नए भवन के पिछले हिस्से में ऐसे मरीजों का उपचार चल रहा है।
जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि उक्त कॉलेज भवन के पिछले हिस्से में आयसोलेशन वार्ड बनाया गया है। यहां पर जेल भेजे गए नए आरोपितों /दोषियों को लाया जाता है। उनका कोरोना टेस्ट करवाया जाता है। टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव्ह आने पर यहीं रखा जाता है ओर उपचार दिया जाता है। निगेटिव्ह आने पर जेल भेजा जाता है। वहां भी पहले आयसोलेट किया जाता है, बाद में बैरक में भेजा जाता है।
श्रीमती सोनकर ने बताया कि पिछले पांच दिनों में जो नए बंदी आए,उनमें से पांच कोरोना पॉजीटिव्ह आ गए। इनका उपचार किया जा रहा है। जब दोबारा से जांच में रिपोर्ट निगेटिव्ह आएगी, तभी जेल के आयसोलेशन वार्ड में भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल जितना लम्बा चलेगा, कॉलेज का उक्त हिस्सा जेल के अन्तर्गत आयसोलेशन सह उपचार वार्ड के रूप में रहेगा।
उज्जैन। निगमायुक्त क्षितिज सिंघल ने गुरूवार शाम को जारी अपने एक आदेश में अपने तीन अधिकारियों के क्षेत्राधिकार बढ़ाते हुए जिम्मेदारियां सौपी है। निर्देश दिए गए हैं कि वे तत्काल प्रभाव से अन्य आदेश तक उल्लेखित दायित्वों को ग्रहण करें। उपायुक्त मनोज पाठक को निगम मद, पार्षद मद, झोनल मद के अलावा एमआयसी के कामकाज […]
जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र के बहोरीपार टोल नाके (Bahoripar toll block of Bargi police station area) पर सोमवार की रात केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Union Minister Prahlad Patel) के पुत्र प्रबल सिंह पटेल (Prabal Singh Patel) एवं उसके साथियों के साथ टोल कर्मचारियों ने मारपीट कर दी। मारपीट के साथ ही गाड़ी में भी तोड़फोड़ […]
अच्छे प्रबंधन के लिये की अधिकारी-कर्मचारियों की प्रशंसा उज्जैन। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव (Higher Education Minister Dr. Yadav) ने रविवार को उज्जैन में केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ (Central Jail Bhairavgarh in Ujjain) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल में किये जा रहे अच्छे प्रबंधन के लिये अधिकारी-कर्मचारियों की प्रशंसा की। निरीक्षण […]
डिंडोरी। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) अपने दो दिवसीय डिंडोरी प्रवास के निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को घुघवा स्थित राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान पहुंचे। उन्होंने यहां लगभग साढ़े छह करोड़ वर्ष पुराने जीवाश्मों का अवलोकन किया। उन्होंने जीवाश्म पार्क में स्थित वनस्पति एवं अन्य प्रकार के जीवाश्म के संबंध में वन विभाग के गाइड […]