बड़ी खबर

फ्लाइट लेफ्टिनेंट अवनी चतुर्वेदी से बहुत प्रेरित थीं पहली मुस्लिम फाइटर पायलट बनने जा रही सानिया मिर्जा


लखनऊ । पहली मुस्लिम फाइटर पायलट बनने जा रही (To become the First Muslim Fighter Pilot) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर (Mirzapur) की सानिया मिर्जा (Sania Mirza) फ्लाइट लेफ्टिनेंट अवनी चतुर्वेदी (Flight Lieutenant Avni Chaturvedi) से बहुत प्रेरित थीं (Inspired) और उनको देखकर ही (Seeing them) उसने एनडीए में जाने का फैसला किया था (She had Decided to Join NDA) ।


सानिया ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि युवा पीढ़ी मुझसे भी प्रेरित होगी।उसने बचपन से ही पायलट बनने का सपना देखा था। सानिया ने इस इस बात को सही साबित कर दिया है कि मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। मिर्जापुर के देहात कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले टीवी मैकेनिक शाहिद अली की बेटी सानिया मिर्जा ने एनडीए की परीक्षा पास कर इतिहास रचा है। वो देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनने जा रही है। साधारण परिवार की इस बेटी को अपने सपने को पूरा करना इतना भी आसान नहीं था, लेकिन उसने अपनी मेहनत और लगन से नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा को पास किया है।

सानिया ने फ्लाइंग विंग महिलाओं के लिए आरक्षित 19 सीटों में दूसरा स्थान हासिल किया है। उसने एनडीए परीक्षा में ओवरऑल 149वीं रैंक हासिल की है। 10 अप्रैल 2022 को उसने यह परीक्षा पास की थी। इसके बाद जारी चयनित सूची में सानिया का नाम आने के बाद उसके परिवार वाले बेहद खुश हैं। आपको बता दें कि सानिया शुरुआत से ही होनहार रही हैं। हाई स्कूल की पढ़ाई पंडित चिंतामणि दुबे इंटर कॉलेज से पूरी की। इंटर मीडिएट के लिए गुरुनानक इंटर कॉलेज में दाखिला लिया था। 12वीं परीक्षा में जिला टॉप किया था ।

Share:

Next Post

चंदा और दीपक कोचर को 3 दिन की सीबीआई हिरासत

Sat Dec 24 , 2022
नई दिल्ली । मुंबई की एक विशेष अदालत (A Special Court in Mumbai) ने शनिवार को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ (Former CEO of ICICI Bank) चंदा कोचर (Chanda Kochhar) और उनके पति (Her Husband) दीपक कोचर (Deepak Kochhar) को ३ दिन की सीबीआई हिरासत में (In 3 Days CBI Custody) भेज दिया (Sent) । […]