जीवनशैली

इन टिप्‍स को फॉलो कर अपने रिश्ते को बनाएं और भी मजबूत


रिश्ते को मजबूत और गहरा बनाएं रखने के लिए छोटी से छोटी बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। कभी छोटी सी भी गलती रिश्ते में दरार डालने का काम करती है। इससे पार्टनर की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। मगर कुछ छोटी- छोटी बातों का ध्यान रख रिश्ते को मजबूत बनाया जा सकता है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताते है जिसे फॉलो कर आप अपना रिलेशनशिप और भी मजबूत बना पाएंगे।
एक-दूसरे को हंसाएं
एक-दूसरे के साथ दिल खोलकर हंसें क्योंकि हंसने से शरीर में ऑक्सीटोसिन हार्मोन बनता है जो मूड अच्छा रखता है। हमेशा हंसने वाले कपल साथ में बहुत खुश रहते हैं। यह लोग हंसते-मुस्कुराते जीवन की कई मुश्किलों का आसानी से सामना कर लेते हैं। अगर आप भी अपने रिश्ते को सफल बनाना चाहते हैं तो एक-दूसरे को हंसाते रहें। इससे रिश्ते का जादू बरकरार रहेगा।
मन में दुर्भाव ना रखें
जो कपल हमेशा खुश रहते हैं वो एक-दूसरे के प्रति कोई दुर्भाव नहीं रखते हैं। हर रिश्ते में थोड़ी बहुत लड़ाईयां होती हैं लेकिन कोशिश करें कि सोने से पहले अपने मुद्दों को सुलझा लें ताकि अगले दिन की शुरूआत अच्छी हो। अपनी भावनाओं को खुलकर एक-दूसरे के सामने रखें ताकि आपका पार्टनर आगे से उन बातों का ध्यान रख सके।
एक दूसरे के प्रति संवेदनशील बनें
रिश्तों का आनंद उठाने के लिए एक-दूसरे के प्रति संवेदनशील बनें और हर पल का साथ में लुत्फ उठाएं। आप रिश्तों की गहराई में तब तक नहीं जा पाएंगे जब तक आप अपने पार्टनर के साथ खुलकर जिंदगी को नहीं जिएंगे. एक-दूसरे से अपने डर, खुशी और तनाव सब चीजों के बारे में बात करें। इससे आपका रिश्ता और मजबूत होगा।
कोई राज ना रखें
चीजों को पार्टनर से छिपाना आपके रिश्ते के लिए नुकसानदायक हो सकता है। खासतौर से कोई ऐसी बात जो आपने अपने पार्टनर से ना बताई हो और वो उन्हें किसी और से पता चले। पैसे-रूपयों, रिश्तेदारों या घर के किसी और सदस्य से जुड़ी कोई भी बात जो आपको परेशान कर रही हो, उसकी चर्चा अपने पार्टनर से करें। अगर आप एक-दूसरे को अच्छे से समझते हैं तो वो आपकी इन बातों को भी समझेंगे।
पार्टनर को अपनी बात रखने का मौका दें
हर कोई चाहता है कि वो अपनी बात खुलकर कह सके। अपने साथी को उसकी बात रखने का पूरा मौका दें और जब वो अपनी बात रख रहे हों तो बिना बीच में टोके ध्यान से उनकी बातें सुनें। सफल रिश्ते की यही पहचान होती है कि पार्टनर को पता होता है कि उसे कब बोलना है और कब खुद को रोकना है। एक-दूसरे की बात काटने से बात पूरी नहीं होती और रिश्ते में भी कड़वाहट आने लगती है।
एक-दूसरे को स्पेस दें
रिश्ते को सफल बनाने के लिए एक-दूसरे को स्पेस दें। पार्टनर के सपनों और मंजिल की तरफ बढ़ने में उनका साथ दें। जरूरी नहीं कि आप दोनों के विचार एक जैसे ही हों. एक-दूसरे की असहमति को भी सम्मान से स्वीकारें. इससे आप एक-दूसरे के सामने खुलकर अपने विचार व्यक्त कर सकेंगे।

Share:

Next Post

इजराइल-यूएई के ऐतिहासिक समझौते के खिलाफ गाजा में विरोध प्रदर्शन

Sat Aug 15 , 2020
गाजा/रामल्‍लाह। सैकड़ों फिलिस्तीनियों ने वेस्ट बैंक और गाजा में संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा प्रायोजित इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच समझौते के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का आयोजन इस्लामिक जिहाद आंदोलन और अन्य फिलिस्तीनी गुटों ने किया था। हमास सहित तमाम गुटों के नेता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। सैकड़ों लोग […]