इंदौर न्यूज़ (Indore News)

यात्रियों को बैठाकर प्रदेश में पहली बार शहर की बेटी ने दौड़ाई पिंक बस

  • सुबह निरंजनपुर से राजीव गांधी सर्कल के बीच लगाए दो फेरे, जल्द पूरे समय के लिए देंगे बस
  • प्रदेश की पहली महिला बस ड्राइवर बनी रितु नरवाले

इंदौर। शहर (city) में गुरुवार सुबह एक और रिकार्ड ( record) बना। शहर की बेटी रितु नरवाले (ritu narwale) ने प्रदेश में पहली बार बीआरटीएस (brts) पर पिंक आई बस (pink i-bus) को दौड़ाया। कई दिनों की ट्रेनिंग के बाद रितु ने पहली बार महिला यात्रियों (female passengers) को बैठाकर बस का संचालन किया। सुबह 7 बजे चली इस बस में 50 से ज्यादा महिला यात्रियों ने सफर किया।
शहर में महिलाओं (women) को सुरक्षित और सुविधाजनक लोक परिवहन सुविधा देने के लिए फरवरी 2020 में अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) (Atal Indore City Transport Services Limited) द्वारा बीआरटीएस कॉरिडोर (brts corridor) में पिंक बसों (buses) की शुरुआत की गई थी। योजना थी कि महिलाओं के लिए चलाई जाने वाले इन विशेष बसों में ड्राइवर (driver) और कंडक्टर (conductor) भी महिलाएं ही होंगी, लेकिन महिला ड्राइवर ना मिल पाने के कारण लंबे समय से पुरुष ड्राइवर्स द्वारा ही इन बसों का संचालन किया जा रहा था, लेकिन कुछ समय पहले प्रबंधन को दो महिला बस ड्राइवर मिलने पर उनकी ट्रेनिंग शुरू की गई थी। करीब एक माह की ट्रेनिंग के बाद एक महिला ड्राइवर रितु नरवाले जब पूरी तरह परफेक्ट नजर आई तो गुरुवार अलसुबह 3 से 5 बजे के बीच दो घंटे की ट्रेनिंग के बाद सुबह 7 बजे पहली बार उन्हें यात्रियों के लिए बस चलाने का अवसर दिया गया।


पहली ही बार में पूरे विश्वास से चलाई बस
बस चलाने के समय उन्हें ट्रेनिंग देने वाले सुपरवाइजर जयंत पाल ( jayant pal) पूरे समय मौजूद थे। उन्होंने बताया कि सुबह से 10 बजे के बीच रितु ने निरंजनपुर से राजीव गांधी सर्कल के बीच दो फेरे लगाए। इस दौरान 50 से ज्यादा महिला यात्रियों ने बस में सफर किया। रितु ने पूरे विश्वास और एक्सीलेंसी के साथ बस को चलाया। बस को स्टॉप पर पार्क करना सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है, यह काम भी रितु ने बहुत ही बेहतर तरीके से किया।

महिला यात्री भी हुईं खुश
एआईसीटीएसएल के प्रवक्ता माला ठाकुर ने बताया कि महिलाओं के लिए चलाई जा रही पिंक बस में पहली बार महिला बस ड्राइवर्स को देखकर महिला यात्री भी काफी खुश हुईं और रितु का उत्साह बढ़ाया। रितु प्रदेश की पहली यात्री बस चलाने वाली महिला ड्राइवर बन गई है।
ैं कुछ दिनों तक दिन में कुछ फेरे रितु से लगवाए जाएंगे और फिर उन्हें पूरे समय के लिए बस चलाने को दी जाएगी। दूसरी महिला ड्राइवर अर्चना का प्रशिक्षण भी जारी है। जल्द ही वे भी यात्रियों को बैठाकर बस चलाना शुरू करेंगी।

संदीप सोनी, सीईओ, एआईसीटीएसएल

Share:

Next Post

Sidharth Shukla का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 40 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Thu Sep 2 , 2021
नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 13’ के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का अचानक निधन हो गया है. 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ ने दुनिया को अलविदा कहा है. टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हुआ है. सिद्धार्थ शुक्ला की बहुत फैन फॉलोइंग थी. इन दिनों वो अपने करियर के पीक […]