img-fluid

पहली बार राष्ट्रपति भवन में बजेगी शहनाई, MP की पूनम गुप्ता लेगी सात फेरे

February 03, 2025

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन (President’s House) में भी शहनाई बजेगी। एमपी के शिवपुरी की रहने वाली पूनम गुप्ता (Poonam Gupta) राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में 12 फरवरी को सात फेरे लेगी। पूनम सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट हैं और फिलहाल राष्ट्रपति भवन में पीएसओ के पद पर तैनात हैं। उनका विवाह जम्मू कश्मीर में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार से होगा। विवाह की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

शादी में केवल पूनम के करीबी रिश्तेदार ही शामिल होंगे। शादी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई राजनीतिक हस्तियां भी आएंगी। परिवार के लोगों की मानें तो पीएसओ के पद पर तैनात पूनम के व्यवहार और कामकाज से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बेहद प्रभावित रही हैं। जब उन्हें पूनम की शादी की जानकारी मिली तो उन्होंने राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में उनके विवाह की व्यवस्था कर दी।


बता दें कि पूनम ने गणित में ग्रेजुएशन और अंग्रेजी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट किया है। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से से बीएड की परीक्षा भी पास की है। उन्होंने यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा 2018 में 81वीं रैंक हासिल की और सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बनीं। साल 2024 में उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड में सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया था।

पूनम की शादी राष्ट्रपति भवन में होने से परिवार में दोगुनी खुशी है। सीआरपीएफ में चयन के बाद से ही पूनम परिवार के साथ काफी खुश दिख रही थी, जिसकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।

Share:

MP 12th students will soon get laptops and scooties, CM announced

Mon Feb 3 , 2025
Bhopal: Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav went to Japan a few days ago for the industrial development of the state. After returning from Japan, he has made a big announcement for the school students of the state. CM Mohan Yadav, while addressing a program in Bhopal on Sunday, announced that the students who passed […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved