img-fluid

योगी के मंत्री की बहन से ठगी के आरोप में पूर्व MLA मुंबई से गिरफ्तार, दंपति गैंगस्टर मामले में भी आरोपित

January 23, 2025

नई दिल्‍ली । योगी सरकार (yogi government)के आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल (Minister of State for Excise, Nitin Agarwal)की बहन रुचि गोयल(Sister Ruchi Goyal) समेत दो लोगों से ठगी करने में गाजीपुर के पूर्व विधायक सुभाष पासी को शहर और कोतवाली देहात पुलिस की संयुक्त टीम ने मुंबई से धर दबोचा। पुलिस को पूर्व विधायक और उसकी पत्नी पर दर्ज धोखाधड़ी व गैंगस्टर के मामले में तलाश थी। पत्नी की तलाश की जा रही है। गुरुवार को पूर्व विधायक को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित रेलवेगंज मोहल्ला निवासी प्रकाश चंद्र गुप्ता ने 10 अक्टूबर 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने बताया था कि गाजीपुर निवासी पूर्व विधायक सुभाष पासी मुंबई शहर के जूहू चर्च बलराज सहनी रोड नंबर तीन पेटला प्लाट नंबर 658 में रहता है। पड़ोसी अक्षय अग्रवाल के जरिए प्रकाश की सुभाष और उसकी पत्नी रीना से मुलाकात हुई थी। उन्हें बताया गया कि सुभाष प्रॉपर्टी का काम करता है। मुंबई के आराम नगर में फ्लैट होने की बात कहते हुए उन्हें ढाई करोड़ रुपये में खरीदने का ऑफर दिया गया। इस पर प्रकाश चंद्र उन्हें वेटगंज में रुचि गोयल के पास ले गया। रुचि नितिन अग्रवाल की बहन हैं। यहां पर कई लोगों की मौजूदगी में रुचि ने 49 लाख रुपये की चेक सुभाष और उसकी पत्नी रीना दी। रीना ने चेक अपने अकाउंट में लगा रुपये निकाल लिए। कुछ दिन बाद फ्लैट के फर्जी कागज थमा दिए, फ्लैट भी नहीं दिया।


योगी सरकार के आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन रुचि गोयल समेत दो लोगों से ठगी करने में गाजीपुर के पूर्व विधायक सुभाष पासी को शहर और कोतवाली देहात पुलिस की संयुक्त टीम ने मुंबई से धर दबोचा। पुलिस को पूर्व विधायक और उसकी पत्नी पर दर्ज धोखाधड़ी व गैंगस्टर के मामले में तलाश थी। पत्नी की तलाश की जा रही है। गुरुवार को पूर्व विधायक को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित रेलवेगंज मोहल्ला निवासी प्रकाश चंद्र गुप्ता ने 10 अक्टूबर 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने बताया था कि गाजीपुर निवासी पूर्व विधायक सुभाष पासी मुंबई शहर के जूहू चर्च बलराज सहनी रोड नंबर तीन पेटला प्लाट नंबर 658 में रहता है। पड़ोसी अक्षय अग्रवाल के जरिए प्रकाश की सुभाष और उसकी पत्नी रीना से मुलाकात हुई थी। उन्हें बताया गया कि सुभाष प्रॉपर्टी का काम करता है। मुंबई के आराम नगर में फ्लैट होने की बात कहते हुए उन्हें ढाई करोड़ रुपये में खरीदने का ऑफर दिया गया। इस पर प्रकाश चंद्र उन्हें वेटगंज में रुचि गोयल के पास ले गया। रुचि नितिन अग्रवाल की बहन हैं। यहां पर कई लोगों की मौजूदगी में रुचि ने 49 लाख रुपये की चेक सुभाष और उसकी पत्नी रीना दी। रीना ने चेक अपने अकाउंट में लगा रुपये निकाल लिए। कुछ दिन बाद फ्लैट के फर्जी कागज थमा दिए, फ्लैट भी नहीं दिया।

इससे पहले रेलवेगंज निवासी अक्षय अग्रवाल ने भी नौ अगस्त 2023 के सुभाष पासी और उसकी पत्नी रीना के खिलाफ 49 लाख रुपये हड़पने और फर्जीवाड़ा करने की एफआईआर लिखाई थी। दोनों ही मामलों में आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल हो चुके हैं। इस केस में शहर कोतवाल संजय पांडेय ने 31 जनवरी 2024 को दंपति के खिलाफ गैंगस्टर दर्ज कराई थी। तभी से दोनों की पुलिस को तलाश थी। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि पूर्व विधायक सुभाष पासी को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसकी पत्नी की तलाश की जा रही है।

दो बार विधायक रह चुका है सुभाष

सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि सुभाष पासी गाजीपुर जनपद की सैदपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुका है। 2012 और 2017 में वह सपा के टिकट पर विधायक बना था। 2022 का चुनाव उसने भाजपा के टिकट पर सैदपुर से लड़ा था लेकिन हार गया।

Share:

यौन संबंध मामले में दिल्ली HC का अहम फैसला, कहा- सेक्स की सहमति मतलब निजी पलों को फिल्‍माना नहीं

Thu Jan 23 , 2025
नई दिल्‍ली । दिल्ली हाईकोर्ट (delhi high court)ने यौन संबंध से जुड़े मामले(sexual relations related issues) में एक अहम फैसला(Important decision) दिया है। कोर्ट ने कहा कि यौन संबंध बनाने की सहमति(consent to have sex) देने का मतलब निजी पलों को फिल्माने और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की अनुमति नहीं देना नहीं है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved