नई दिल्ली । कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा (Congress candidate Alka Lamba) ने कहा कि फ्री की योजनाएं (Free Schemes) जनता का हक है (Are the Right of the People), अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) उस पर वोटों की राजनीति न करें (Should not do Politics of Votes on it) ।
दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने कहा, फ्री की योजनाएं जनता का हक है, ये हर सरकार करती है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान बयान दिया था कि अगर दिल्ली में ‘आप’ सरकार नहीं आई तो दिल्ली वासियों के लिए शुरू की गई फ्री की योजनाएं बंद हो जाएंगी।
कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने पलटवार करते हुए कहा, “उनको दिल्ली की जनता को डराना नहीं चाहिए। जनता को फ्री की योजनाएं न वो दे रहे हैं और न कोई दे सकता है, ये उनका अधिकार है। ये योजनाएं शीला दीक्षित के समय और मदन लाल खुराना के समय भी चल रही थी, सभी सरकारें ऐसा करती हैं। अरविंद केजरीवाल को फ्री की राजनीति पर वोटों की रोटी सेंकने की राजनीति बंद करनी चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा, “केजरीवाल ने शीला दीक्षित द्वारा बनाई गई दिल्ली को बर्बाद कर दिया। दिल्ली के लोगों ने उन्हें 10 देकर देख लिया है। वो सत्ता के लालची हैं और कुर्सी के लालच में किसी हद तक जाएंगे।” उपराज्यपाल द्वारा अवैध घुसपैठियों को राष्ट्रीय खतरा बताने पर कांग्रेस नेता ने कहा, “अगर राष्ट्रीय खतरा है, तो प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री क्या कर रहे हैं। जब चुनाव आता है, तो वो डराने का काम करते हैं।”
दिल्ली में चुनाव में केजरीवाल पर पंजाब पुलिस के जवानों द्वारा प्रचार कराए जाने के आरोप को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा, “ये आरोप नहीं बल्कि सच्चाई है। पंजाब की पुलिस, जन-धन जो पंजाब की जनता के लिए है, उसका इस्तेमाल अरविंद केजरीवाल दिल्ली चुनाव में प्रचार करने के लिए कर रहे हैं।” दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा। वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved