देश

चंदा कर दोस्तों ने बचाई जान, अब देगा UPSC का इंटरव्यू

नई दिल्‍ली। एक सख्‍स अब UPSC का इंटरव्यू देने जा रहा है जिसका 80 प्रतिशत हिस्सा कोरोना संक्रमण से खराब हो गया था, किन्‍तु बीमारी को मात देकर सिविल सेवा का यह उम्मीदवार 22 सितंबर को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के इंटरव्यू में बैठने के लिए तैयार हो गया है।



बता दें कि महाराष्ट्र के रहने वाले देवानंद तेलगोटे (Devanand Telgote) कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके फेफड़ों का 80 प्रतिशत हिस्सा खराब हो गया था और उन्हें करीब चार महीनों तक एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन (ECMO) पर रहना पड़ा। देवानंद तेलगोटे के दोस्तों ने इस लड़ाई में उनका जी जान से साथ दिया दोस्तों ने तेलगोटे के इलाज के लिए 1 करोड़ से ज्यादा का फंड जुटाया। पिछले साल यूपीएससी मेन्स परीक्षा (UPSC Mains Exam) पास करने वाले देवानंद तेलगोटे (Devanand Telgote) को अगस्त में इंटरव्यू देना था, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इलाज के लिए केआईएमएस अस्पताल में इलाज कराने के कारण वह इंटरव्यू नहीं दे सके. अब उन्हें बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।


इस संबंध में उनके परिवार के सूत्रों का कहना महाराष्ट्र के अकोला के रहने वाले तेलगोटे (26) उन 500 उम्मीदवारों में से एक हैं जिनका UPSC तैयारी के दौरान भागवत मार्गदर्शन कर रहे थे। वह अप्रैल में दिल्ली में रहते हुए Covid-19 से संक्रमित हुए। उन्होंने कई डॉक्टरों से और अस्पतालों में इलाज कराया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। भागवत की सलाह पर उन्हें यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया। भागवत ने बताया, ‘उन्हें 15 मई को महाराष्ट्र से एयर एम्बुलेंस के जरिए केआईएमएस अस्पताल लाया गया और ईसीएमओ पर रखा गया क्योंकि उनकी हालत बेहद खराब थी। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि परिवार ने उन्हें हैदराबाद स्थित अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला किया था क्योंकि उनके फेफड़ों पर बहुत बुरा असर पड़ा था अस्पताल ने कहा कि उनके फेफड़ों का 80 प्रतिशत हिस्सा खराब हो गया था. फेफड़े ट्रांसप्लाट करने का प्लान था लेकिन डॉक्टर संदीप अटवार और उनकी टीम ने करीब चार महीनों तक ईसीएमओ सपोर्ट पर उनका इलाज किया। अब वे पूरी तरह ठीक हो गए हैं।

Share:

Next Post

INS DHRUV: नेस्तनाबूद होगा दुश्मन की परमाणु मिसाइलों का हमला, समुद्र में आज उतरेगा देश का पहला न्यूक्लियर मिसाइल ट्रैकिंग जहाज

Fri Sep 10 , 2021
नई दिल्ली। भारत (INdia) की तरफ आने वाली न्यूक्लियर मिसाइलों (nuclear missiles) को ट्रैक करके उन्हें दुश्मन की धरती पर ही खत्म करने वाला आईएनएस ध्रुव (INS Dhruv) आज लांच होने जा रहा है। इसी के साथ भारतीय नौसेना (Indian Navy) के बेड़े में पहला न्यूक्लियर मिसाइल ट्रैकिंग (Nuclear Missile Tracking) जहाज भी शामिल हो […]