टेक्‍नोलॉजी

होंडा से लेकर टीवीएस तक…भारत में जल्‍द दस्‍तक देंगे ये 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, देखें डिटेल्‍स

नई दिल्‍ली (New Delhi)। इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अभी तक ओला, एथर, हीरो विदा, बजाज चेतक जैसे ब्रॉन्ड का ही कब्जा है। लेकिन जल्द ही इनको चुनौती देने के लिए कुछ और कंपनियों की ओर से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लॉन्च किया जाएगा। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कौन सी कंपनी की ओर से किस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाने की तैयारी हो रही है।

टीवीएस आईक्यूब एसटी
टीवीएस की ओर से भी आई क्यूब के बेहतर वर्जन एसटी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपने इस स्कूटर को जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया था। लेकिन अभी तक इसे लॉन्च नहीं किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इस साल फेस्टिव सीजन की शुरूआत तक कंपनी इसे लॉन्च कर सकती है। आईक्यूब और आईक्यूब एस के बाद यह कंपनी का नया वैरिएंट होगा। इसकी संभावित कीमत भी करीब 1.20 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है और इसकी रेंज भी 145 किलोमीटर के आस-पास होगी।


सिंपल वन
बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी सिंपल एनर्जी की ओर से जल्द ही नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होगा। कंपनी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन को 23 मई को लॉन्च करेगी। प्रीमियम सेगमेंट में आने वाले इस स्कूटर की रेंज 236 किलोमीटर होगी, लेकिन कंपनी इसके एक से ज्यादा वैरिएंट को भी लॉन्च कर सकती है, जिससे इसे 300 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है। लॉन्च के समय इसकी संभावित कीमत एक लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक
जापानी दो पहिया कंपनी सुजुकी की ओर से भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में आने की तैयारी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपने मौजूदा स्कूटर बर्गमैन के इलेक्ट्रिक अवतार को ला सकती है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे साल के आखिर या अगले साल की शुरूआत तक लाया जा सकता है। इसकी संभावित कीमत 1.30 लाख रुपये और रेंज करीब 100 किलोमीटर तक हो सकती है।

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक
भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्कूटर एक्टिवा को इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर होंडा की ओर से लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कुछ समय पहले जानकारी दी थी कि वह भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में साल 2024 में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएगी। उम्मीद की जा रही है कि अगले साल होंडा की ओर से एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन भारत में लॉन्च होगा। इसकी संभावित कीमत एक लाख रुपये के आस-पास होगी और इसकी रेंज भी करीब 100 किलोमीटर तक होगी।

होंडा ईएम1
होंडा की ओर से एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लाया जाएगा। कंपनी ने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले साल तक लॉन्च करने की जानकारी दी है। इस स्कूटर को स्वैपेबल बैटरी के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल कंपनी इसकी टेस्टिंग बेंगलुरु और आस-पास के क्षेत्रों में कर रही है। इसकी रेंज करीब 150 किलोमीटर हो सकती है और इसकी संभावित कीमत 1.20 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

Share:

Next Post

SBI ने 2000 रुपये के नोट बदलने को लेकर सभी शाखाओं को दिए ये निर्देश

Sun May 21 , 2023
नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) ने एक सर्कुलर जारी कर सभी शाखाओं को निर्देश दिया है कि एक बार में 2000 रुपये के 10 नोट या 20,000 रुपये बदलने के लिए किसी तरह का फॉर्म भरने (form filling) की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा लोगों को को इतने नोट बदलने के […]