जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

जुलाई से शनि चलेंगे उल्‍टी चाल, इन राशियों पर होगा असर, जानें उपाय

नई दिल्‍ली। शनि के अप्रैल के आखिरी में राशि परिवर्तन किया है। शनि अब खुद की राशि कुंभ में प्रवेश कर गए हैं, लेकिन आपको बता दें कि कुंभ राशि में प्रवेश करने से शनि की दो राशियों से ढैया खत्म हो गई है। शनि की ढ़ैया मिथुन और तुला ऱाशि वालो से खत्म हो गई है। अब कुंभ राशि (Aquarius) में जाने पर शनि की ढैया मिथुन और तुला राशि में शुरू हो गई है। लेकिन अब जुलाई से शनि वर्की होने जा रहे है, जिससे अब शनि की दो राशियों पर जिन पर ढ़ैया खत्म हुई थी, उन पर भी प्रभाव पड़ेगा। शनि की ढैया (Shani’s Dhaya) मिथुन और तुला राशि पर पिर चपेट में आएंगी, इन राशियों पर शनि के वक्री होने से प्रभाव पड़ेगा। इन राशियों को शनि के कर्मों के अनुसार फल देंगे।



शनि अब कुछ समय के लिए मिथुन और तुला राशि (Gemini and Libra) को प्रभावित करेंगे। दरअसल शनि दो चरणों में राशि परिवर्तन कर रहे हैं। आपको बता दें कि शनि की ढ़ैया शुरू होने पर बिजनेस में निवेश करने से बचना चाहिए, इस दौरान वित्तीय फैसले सोचकर लेने चाहिए। वहीं करियर और नौकरी(career and job) में भी इस दौरान सफलता हाथ नहीं लगती है।

शनि जयंती पर अगर ये राशियां शनि के उपाय करेंगी तो इन राशियों को खास लाभ मिलेगा। शनि जयंती के दिन शनि मंदिर में सरसों का तेल का दीपक जलाने और दान करने से शनि के अशुभ प्रभाव कम होते हैं। शनि जयंती के दिन किसी गरीब या निर्धन को दान करना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से कष्ट दूर होते हैं।

नोट- इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share:

Next Post

असम और केरल में बारिश मचा रही तबाही, अलगे पांच दिन मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी

Thu May 19 , 2022
नई दिल्‍ली । केरल (Kerala) के कई हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rain) के जारी रहने के बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग Indian Meteorological Department (आईएमडी- IMD) ने राज्य के चार जिलों कोझीकोड (Kozhikode) , वायनाड (Wayanad), कुनूर और कासरगोड (Coonoor-Kasaragod )के लिए रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है। रेड अलर्ट का अर्थ है […]