भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

आज से दर्शकों-पर्यटकों के लिये खुलेगा श्योपुर का किला

श्योपुर। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद श्योपुर के नोडल अधिकारी रुपेश उपाध्याय ने बताया कि कोरोनाकाल में करीब नौ महीने बंद रहे श्योपुर किले को पुनः पर्यटकों-दर्शकों के खोला जा रहा है। इस किले में आज (सोमवार) से दर्शकों-पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है। प्रवेश के लिए 10 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि श्योपुर किले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीते मार्च के महीने में पर्यटकों-दर्शको का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया था। अब स्थिति नियंत्रण में आने के बाद उन्होंने किले को खोलने के आदेश जारी किये गये हैं।
जारी आदेश के अनुसार आज से पर्यटक-दर्शक श्योपुर किले में शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए, मास्क लगाकर प्रवेश की शर्त पर उपरोक्त प्रतिबंध समाप्त कर खोला ज रहा है। किला परिसर में किसी प्रकार की खान-पान की सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी। यहां प्रवेश के लिए टिकट दो घंटे के लिए ही मान्य होगा।  
Share:

Next Post

मुंबई सेंट्रल कोचिंग डिपो में होगी ऑटोमेटिक कोच वाशिंग

Mon Jan 4 , 2021
मुंबई। पश्चिम रेलवे ने हमेशा विभिन्न तरीकों से हरित प्रौद्योगिकी को प्रोत्साहित किया है। इन्हीं प्रयासों के क्रम में पश्चिम रेलवे ने हाल ही में अपने मुंबई डिवीजन के मुंबई सेंट्रल कोचिंग डिपो में एक स्वचालित कोच वाशिंग प्लांट की शुरुआत की है। यह स्वचालित संयंत्र ट्रेनों की पूरी धुलाई प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से […]