आचंलिक

ईद पर दिखी गंगा जमुना तहजीब… गले लग कर दी मुबारकबाद… हजारों लोगों ने अता की ईद की विशेष नमाज

सिरोंज। सिरोंज प्राचीन से ही गंगा जमुनी तहजीब और आपसी भाईचारे का गेहवारा आ रहा है यहां पर सभी समाजों के लोग मिलजुल कर रहते आए हैं साथ ही एक दूसरे के त्यौहार में शरीक होते हैं आज ईद के मौके पर भी इसकी एक झलक बखूबी देखने को मिली जहां एक और मुस्लिम समाज ने अपने पारंपरिक अंदाज में ईद का त्यौहार मनाया ईद की मुख्य नमाज ईदगाह में हजारों मुस्लिमों ने अदा की नमाज से पूर्व मुफ्ती हाफिज अहमद कासमी ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया इस अवसर पर उन्होंने इस्लाम धर्म के बताए हुए रास्ते पर चलने की अपील की साथ ही उन्होंने मां बाप के अधिकार और पारिवारिक संबंधों को मजबूत बढ़ाने का गुण दिया उन्होंने हजरत मोहम्मद साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने हमें जीवन में काम आने वाले महत्वपूर्ण तरीके बताए हैं जिससे जीवन यापन आसान हो जाता है ईद की मुख्य नमाज ईदगाह के अलावा शहर की 4 बड़ी मस्जिदों में अदा की गई जिसमें जामा मस्जिद, बिलाल मस्जिद, ताज मस्जिद और मस्जिद कामंगरान शामिल है इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने नमाज अदा की।



इन लोगों ने दी बधाई
कांग्रेस की ओर से ईदगाह पर पहुंचने वाले सुरेश यादव अशोक यादव जिला पंचायत सदस्य गगनेंद्र रघुवंशी मुस्लिम महासभा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष शोएब खान के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने लोगों को मुबारकबाद पेश की वहीं भाजपा के विधायक प्रतिनिधि रमेश यादव और बलजीत यादव के अलावा प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार एसडीओपी टीआई आदि ईदगाह पर उपस्थित रहे मुस्लिम महासभा के अध्यक्ष अल्ताफखान ने भी बधाई दी

Share:

Next Post

राजा-महाराजा में से किसकी सुनेंगे 'महाराजाधिराज'

Sat Apr 22 , 2023
दिसंबर तक होगा फैसला… दोनों नेता महाकाल से कर चुके हैं कामना भोपाल। प्रदेश के सियासी गलियारों से लेकर सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बीच जारी ट्वीटर वार चर्चा का विषय हैं। दोनों नेताओं भगवान महाकाल से एकदूसरे का जैसा पैदा नहीं होने की कामना कर चुके […]