बड़ी खबर व्‍यापार

अमीरों की लिस्ट में 35वें नंबर पर पहुंचे गौतम अडानी, हर दिन हो रहा 3 अरब डॉलर का नुकसान

नई दिल्ली (New Delhi) । हिंडनबर्ग (Hindenburg) का भूत अडानी के पीछे ऐसे पड़ा कि एक महीने पहले दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर शुमार इस बिजनेस टायकून अब लुढ़क कर 35वें स्थान पर आ गए हैं। पिछले एक महीने में भी इनकी दौलत 124 अरब डॉलर से 34 अरब डॉलर रह गई है। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स में आज अडानी 35वें नंबर पर है। अब उनका रुतबा एशिया (status asia) के अमीरों में भी घटा है। उनके ऊपर एक और चीनी बिजनेस मा हुतांग पहुंच गए हैं।


मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) न केवल अब भारत के सबसे बड़े अरबपति हैं, बल्कि एशिया के भी सबसे बड़े रई बन गए हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स (Forbes Real Time Billionaire Index) में 8वें स्थान पर हैं। अडानी समूह की तरफ से हिंडनबर्ग रिसर्च की नकारात्मक रिपोर्ट पर दिए गए तमाम स्पष्टीकरण के बाद भी इसके शेयरों में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। ,अडानी पोर्ट्स, अडानी विल्मर, एसीसी, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी टोटल गैस, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पावर, अंबुजा सीमेंट्स और एनडीटीवी सभी अपने निवेशकों को कंगाल कर रहे हें। सर्वाधिक नुकसान अडानी टोटल गैस लिमिटेड को हुआ है जिसके बाजार मूल्यांकन में 80.68 प्रतिशत की बड़ी गिरावट हो चुकी है।

अडानी को हर दिन करीब 3 अरब डॉलर का नुकसान
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट 24 जनवरी को प्रकाशित हुई और अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट का सिलसिला 27 जनवरी से शुरू हुआ। पिछले एक महीने में करीब 90 अरब डॉलर की संपत्ति गंवाने वाले गौतम अडानी की संपत्ति में हर दिन औसतन 3 अरब डॉलर की सेंध लगी। अगर केवल कारोबारी दिनों को काउंट करें तो यह आंकड़ा करीब 4 अरब डॉलर प्रति कारोबारी दिन पड़ रहा है।

Share:

Next Post

Airtel इस साल भी बढ़ाएगी काल दरें, कंपनी के चेयरमैन ने कही ये बात

Tue Feb 28 , 2023
बार्सिलोना (Barcelona)। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल (Chairman Sunil Bharti Mittal) ने सोमवार को कहा कि दूरसंचार कारोबार (telecom business) में पूंजी पर रिटर्न बहुत कम (very low return on capital) मिल रहा है इसलिए इस साल के मध्य में कंपनी टैरिफ (कॉल दर) में वृद्धि (increase in tariff (call rate)) […]