img-fluid

जेनेलिया देशमुख इस वजह से एक दशक तक फिल्मों से दूर रहीं, खुद किया बड़ा खुलासा

June 23, 2025

डेस्क। जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) बॉलीवुड की सबसे चंचल अभिनेत्रियों (Actress) में शामिल होती हैं। उन्होंने हिंदी के अलावा तेलुगु और तमिल में भी अभिनय (Acting) किया है। हालांकि एक वक्त ऐसा आया जब उन्होंने फिल्मों (Movies) से अचानक ब्रेक (Brakes) ले लिया। वह लगभग एक दशक तक फिल्मों से गायब रहीं। उनके फैंस हैरान थे कि अचानक वह लाइमलाइट से दूर क्यों हो गई थीं। जेनेलिया ने इसकी वजह बताई है।

जेनेलिया देशमुख फिल्मों से क्यों दूर हो गईं उन्होंने इसके बारे में साल 2022 में बात की थी। हंगामा से बातचीत के दौरान जेनेलिया ने बताया ‘पिछले 10 वर्षों तक मैं गृहणी थी। मैंने कुछ नहीं किया। मैं वहां सिर्फ रिश्ते के लिए थी। ईमानदारी से कहूं तो वही मेरी जिंदगी थी।’ उन्होंने बताया ‘गृहणी बनने का काम सबसे कठिन काम है।’


बता दें कि साल 2012 में रितेश देशमुख से शादी करने के बाद जेनेलिया ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया। उन्होंने घर की और मां की जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने अपने बच्चों रियान और राहिल के लिए फिल्मों से दूरी बना ली। हालांकि उन्होंने फिल्मों से संन्यास नहीं लिया था। उन्होंने बस परिवार को ज्यादा अहमियत दी थी।

जहां कई अभिनेत्रियां ग्लैमरस भूमिकाओं के पीछे भागती हैं, वहीं जेनेलिया अपने आकर्षण के साथ अलग दिखती हैं। जेनेलिया ने बताया कि उन्होंने एक साल में सबसे ज्यादा विज्ञापन करने के लिए अवॉर्ड जीता है। लोग हैरान थे कि एक साधारण दिखने वाली एक्ट्रेस को लोग कैसे इतना ज्यादा पसंद करते हैं।

Share:

  • नौ बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर पति को मार डाला, लाश को यहां लगाया ठिकाने

    Mon Jun 23 , 2025
    कासगंज। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कासगंज जिले (Kasganj District) से सनसनीखेज मामला सामने आया है। कस्बा भरगैन (Bhargain) में 9 बच्चों की मां (Mother) ने प्रेमी (Lover) के साथ मिलकर पति (Husband) की हत्या कर दी। शव को ट्यूबवेल के हौज में फेंक दिया। वारदात के बाद बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved