img-fluid

नौ बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर पति को मार डाला, लाश को यहां लगाया ठिकाने

June 23, 2025

कासगंज। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कासगंज जिले (Kasganj District) से सनसनीखेज मामला सामने आया है। कस्बा भरगैन (Bhargain) में 9 बच्चों की मां (Mother) ने प्रेमी (Lover) के साथ मिलकर पति (Husband) की हत्या कर दी। शव को ट्यूबवेल के हौज में फेंक दिया। वारदात के बाद बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई। सूचना पर रविवार को एसपी, एएसपी, सीओ समेत अन्य अधिकारी व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, मृतक के भाई अरविंद की तहरीर पर भाभी रीना और उसके प्रेमी हनीफ के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी।

जिला फर्रुखाबाद के थाना कायमगंज में गांव उलियापुर निवासी रतीराम नट (50) पत्नी रीना और बच्चों के साथ ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करने के लिए एक हफ्ते पहले भरगैन आया था। शादी के बाद रतिरात पत्नी और बच्चों के साथ वल्लूपुर में रहता था। रीना का मायका भरगैन कस्बे में ही है और भरगैन निवासी हनीफ से उसके संबंध थे। हनीफ ईंट भट्ठे पर ठेकेदारी का काम करता था। दोनों के बीच संबंध की जानकारी होने पर 17 जून को रतीराम की पत्नी रीना से मारपीट हुई। आरोप है कि झगड़े के बाद रीना ने प्रेमी हनीफ के साथ मिलकर रतीराम की हत्या कर दी और उसके शव को जुल्फिकार के खेत में लगे ट्यूबवेल के हौज में फेंक दिया।

18 जून की रात से रतीराम लापता था। 20 जून को रीना नौ में से अपने छह बच्चों को छोड़कर प्रेमी हनीफ के साथ फरार हो गई। तीन लड़कियों की शादी हो चुकी है। 21 जून को कस्बे के लोगों ने रोड किनारे बंद पड़े ईंट भट्ठे पर बच्चों को रोते-बिलखते देखा तो पुलिस को सूचना दी, तब पुलिस ने रतीराम के परिजन को खोजना शुरू किया।


रविवार को कस्बा के लोगों को तेज बदबू आई तो उन्होंने इधर-उधर देखा। इसके बाद ट्यूबवेल के हौज से रतिराम का शव मिला। सूचना पर थाना प्रभारी राम वकील सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, सीओ संतोष कुमार, निरीक्षक अपराध आरडी यादव ने भी पहुंचकर मुआयना किया। फोरेंसिक टीम भी पहुंची। पुलिस ने शव को हौज से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने रीना के छह बच्चों को उनकी ननिहाल के लोगों को सौंप दिया है।

रतीराम मूलरूप से जिला फर्रुखाबाद के थाना कायमगंज में गांव उलियापुर का रहने वाला था, लेकिन शादी के बाद कस्बा भरगैन के पास गांव वल्लूपुर में पत्नी रीना के साथ रह रहा था। उसकी ससुराल कस्बा भरगैन की ही है। रीना का प्रेमी हनीफ भी भरगैन का रहने वाला है। ऐसे में रीना और हनीफ के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चलने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रतीराम भट्ठे पर मिट्टी से ईंट बनाने की मजदूरी करता था। जबकि रीना का प्रेमी हनीफ ईंट-भट्ठे पर ठेकेदारी का काम करता था। कस्बे में ईंट-भट्ठा के जरिये दोनों के संपर्क में आने का भी चर्चा हो रही है।

रतीराम को मौत के घाट उतारने के बाद से पत्नी रीना फरार चल रही है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। उसके पकड़े जाने पर हत्याकांड से जुड़े कई चौंकाने वाले राज सामने आ सकते हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। साथ ही उसकी और उसके प्रेमी की पूरी कुंडली खंगाला रही है।

कस्बा भरगैन में हुए हत्याकांड ने लोगों को मेरठ का चर्चित सौरभ हत्याकांड याद दिला दिया। जिस तरह मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने सौरभ को अच्छी तरह से प्लान करके मौत के घाट उतारा था। उसी तरह रीना और प्रेमी हनीफ ने भी रतीराम को बेहद शातिर तरीके से प्लान बनाकर मारा। दोनों ने हत्या के बाद रतीराम की लाश को ट्यूबवेल की हौज में फेंक दिया और बिना किसी को शक हुए फरार हो गए।

लाश सड़ने पर तेज दुर्गंध उठने लगी। तब कस्बा के लोगों ने इधर-उधर खोजना शुरू किया। शुरुआत में लोगों को लगा कि कोई जानवर मर गया होगा। उसकी बदबू आ रही है, लेकिन रविवार को जब हौज के पास जाकर देखा तो उसमें लाश उतराती मिली। पैर ऊपर दिख रहे थे। जबकि उसका सिर पानी में डूबा हुआ था। लाश मिलने के बाद कस्बा में हड़कंप मच गया। शव कई दिन पुराना लगा रहा था। उसमें कीड़े तक पड़ गए थे।

Share:

  • IND vs ENG: 'कुछ ने कहा था कि मैं आठ महीने भी नहीं टिक पाऊंगा', मजाक उड़ाने वालों को बुमराह का जवाब

    Mon Jun 23 , 2025
    लीड्स। भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 90 रन बना लिए हैं। इसी के साथ भारतीय टीम की बढ़त 96 रन की हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved