• img-fluid

    गिदिया खोह ने इंजीनियर को निगला, डूबने से मौत

  • August 01, 2022

    इंदौर। गिदिया की खोह (Gidiya Khoh) ने फिर हादसा हो गया और साफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) की डूबने (Drowning) से मौत हो गई। वह साथियों के साथ पिकनिक ( Picnic) मनाने के लिए गया था। बताया जा रहा है कि डबने वाला साफ्टवेयर इंजीयिनर अपने परिवार का इकलौता बेटा था।


    खुडैल पुलिस (Khudail Police) ने बताया कि भड़किया गांव (Bhakiya Village) के समीप गिदिया खोह (Gidiya Khoh) में डूबने से 22 वर्षीय अमन पिता प्रकाश की मौत हो गई। अमन करीब 8 साथियों के साथ यहां रविवार की छुट्टी होने के चलते पिकनिक मनाने के लिए गया था और नहाने के दौरान खोह में डूब गया। साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उनके सारे प्रयास विफल हुए। जिसके बाद ग्रामीण भी वहां पहुंचे और पुलिस के साथ मिलकर अमन की तलाश शुरु की तो उसका शव मिला। अमन मूल रूप से बड़वानी के राजपुर का रहने वाला था। वह इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में एक आईटी कंपनी में नौकरी करता था। बताया जा रहा है कि गिदिया खोह में झरने से पानी गिरता है। जिसके चलते यहां पिकनिक मनाने के लिए युवा वर्ग जाते है। कुछ लोग खोह में नहाते भी है। अमन के डूबने से पहले भी यहां कई हादसे हो चुके हैं। प्रशासन और पुलिस विभाग की और से भी यहां सावधानी रखने के संकेतक लगाए गए है। रविवार को यहां पुलिस चौकसी भी करती है, लेकिन कुछ लोग नहाने खोह में चले ही जाते है। कल भी हादसे के दौरान यहां भारी भीड़ थी।


    युवक को मृत अवस्था में लेकर पहुंचे अस्पताल
    एक युवक को मृत अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। आजाद नगर पुलिस ने बताया कि बलराम पिता अंबाराम निवासी पंचशील नगर की संदिग्ध मौत हो गई। मौत के कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है।

    Share:

    OPPO जल्‍द लेकर आ रहा तगड़ा स्‍मार्टफोन, धुआंधार फीचर्स देख आप भी करेंगे तारीफ!

    Mon Aug 1 , 2022
    नई दिल्‍ली। टेक कंपनी OPPO बहुत जल्द भारत में धुआंधार स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है. मॉडल का नाम OPPO A77 होगा. यह OPPO A76 के उत्तराधिकारी के रूप में आएगा, जिसकी घोषणा इस साल की शुरुआत में की गई थी. टिप्सटर मुकुल शर्मा ने प्रकाशन 91Mobiles को बताया है कि OPPO A77 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved