टेक्‍नोलॉजी

Gionee M3 स्मार्टफोन कई आकर्षक फीचर्स के साथ लांच, इतनी है कीमत

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Gionee ने अपने नये व आकर्षक Gionee M3 स्मार्टफोन कई बेहतरीन फीचर्स के साथ चीन में लांच कर दिया गया है । फिलहाल इस स्‍मार्टफोन को भारत में कब लांच होगा इसकी जानकारी नही मिली है। फोन चार कलर ऑप्शन ब्लैक, ग्रीन, स्काई और ग्रे कलर ऑप्शन में आएगा। प्रोसेसर के तौर पर Gionee M3 स्मार्टफोन में MediaTek P60 चिपसेट के साथ आएगा, पावरबैकअप के लिए फोन में 5,000 mAh का सपोर्ट दिया गया है। इसे 18W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। आइये जानतें हैं इस स्‍मार्टफोन के बारें में विस्‍तार से …

Gionee M3 स्‍मार्टफोन कीमत



अगर कीमत की बात करें, तो Gionee M3 स्मार्टफोन का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल 137 डॉलर (करीब 10,000 रुपये) में आएगा। वही फोन का 6 रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल 147 डॉलर (करीब 11,000 रुपये) में आएगा। जबकि 8 रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 162 डॉलर (करीब 12,000 रुपये) है। हालांकि Gionee M3 स्मार्टफोन को चीन के बाहर कब लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इस बारे में कोई सूचना नहीं है।

Gionee M3 स्‍मार्टफोन खास फीचर्स
Gionee M3 स्मार्टफोन में 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। फोन की स्क्रीन रेजोल्यूशन 1600×720 पिक्सल है। जबकि स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत है। फोन की स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर Gionee M3 स्मार्टफोन में MediaTek P60 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। अगर डायमेंशन की बात करें, तो Gionee M3 स्मार्टफोन 163.2 mm x 75.9 mm x 9.3 mm साइज में आएगा। फोन का वजन 201 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ और वाई-फाई का सपोर्ट दिया गया है। Gionee M3 सिक्योरिटी फीचर के तौर पर साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।

Gionee M3 कैमरा और बैटरी फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल पर 16MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेस और 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। फोन में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। पावरबैकअप के लिए फोन में 5,000 mAh का सपोर्ट दिया गया है। इसे 18W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकेगा।

Share:

Next Post

INDORE : कल व्यवस्था बिगडऩे के बाद आज सुबह से पुलिस ने संभाला मोर्चा

Thu Apr 8 , 2021
आज फिर सुबह से सुबह लगे लाइन में रेमडेसिविर के एक डोज के लिए करना पड़ रहा घंटों इंतजार इंदौर। कोरोना (Corona) के मरीजों (patient) के लिए रेमडेसिविर (remadecevir) इंजेक्शन की मांग शहर में लगातार बढ़ रही है। लोगों को पूरे शहर की खाक छानने के बाद भी इंजेक्शन नहीं मिल रहे हैं। दवा बाजार […]