इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : कल व्यवस्था बिगडऩे के बाद आज सुबह से पुलिस ने संभाला मोर्चा

आज फिर सुबह से सुबह लगे लाइन में
रेमडेसिविर के एक डोज के लिए करना पड़ रहा घंटों इंतजार
इंदौर। कोरोना (Corona) के मरीजों (patient) के लिए रेमडेसिविर (remadecevir) इंजेक्शन की मांग शहर में लगातार बढ़ रही है। लोगों को पूरे शहर की खाक छानने के बाद भी इंजेक्शन नहीं मिल रहे हैं। दवा बाजार स्थित एक ही दुकान से इसकी सप्लाई हो रही है। इसके लिए आज भी सुबह से ही लोग लाइन लगाकर बैठ गए। कल यहां वितरण व्यवस्था बिगडऩे के बाद आज सुबह से पुलिस (police) ने मोर्चा संभाल लिया और व्यवस्थित लाइन लगाकर लोगों को खड़ा किया जा रहा है।


परिजनों ने कहा- पूरे शहर में उपलब्ध करवाएं
दूर-दूर से आए मरीजों के परिजन एक डोज के लिए घंटों इंतजार करने से खासे नाराज दिखाई दिए। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि जल्द ही रेमडेसिविर इंजेक्शन (remadecevir injection) की उपलब्धता पूरे शहर में कराई जाए। हम दूर-दूर से यहां आ रहे हैं। हमारे परिजनों का हाल बेहाल है। घंटों इंतजार के बाद भी हमें यह उपलब्ध नहीं हो रहा है।


पूरा परिवार अस्पताल में फिर भी नहीं मिला इंजेक्शन
वैभव नगर निवासी राजेश ने बताया कि मेरी दीदी, जीजाजी, भानजा अस्पताल में भर्ती हैं। चार दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक एक भी इंजेक्शन (injection) नहीं मिल पाया है। यहां सुबह से लाइन में लगा हूं, लेकिन अभी तक कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।


दवाई वितरण के लिए कोई नहीं आ रहा आगे
बुधवार को इंजेक्शन (injection) वितरण प्रणाली से नाखुश दिखे कैलाश रिझवानी ने कहा कि शराब दुकानों के लिए तो रात तक पुलिस वाले तैनात किए जाते हैं, लेकिन यहां दोपहर तक कोई नहीं दिखाई दिया। नेताओं को भी कारों से उतरकर इंजेक्शन की उपलब्धता पर ध्यान देना चाहिए।


बड़े अस्पतालों ने भी हाथ ऊंचे किए
अब तक बड़े अस्पताल (hospital) वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन खुद ही मरीजों को लगा रहे थे, लेकिन दो दिन से इन अस्पताल वालों ने भी मरीजों के परिजनों को स्वयं इंजेक्शन लाने को कह दिया है। इससे परिजन और परेशान हो गए हैं। इस इंजेक्शन के एक डोज की कीमत वैसे तो 2 हजार रुपए है, लेकिन मरीजों के परिजन चाहे जो कीमत देने को तैयार हैं, इसके बाद भी जान बचाने वाले इस इंजेक्शन की बाजार में उपलब्धता ही नहीं है। इस इंजेक्शन के 6 डोज लगते हैं, लेकिन मरीजों के परिजन एक-एक डोज के लिए मशक्कत कर रहे हैं।

Share:

Next Post

मध्य प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में शुक्रवार शाम 6 सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा

Thu Apr 8 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर विस्फोटक होती जा रही है। एक दिन में यहां पर महामारी रोकने के लिए राज्य सरकार ने सभी शहरी इलाकों में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया है। इससे पहले शहरी क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू लागू रात 10 बजे […]