भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

युवती का अपहरण, मौसी के घर बंधक बनाया, पीटा, शादी का दबाव भी डाला

  • आरोपी के चुंगल से छूटकर घर पहुंची पीडि़ता, आरोपी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भोपाल। छोला मंदिर इलाके में रहने वाली युवती को उसके एक दोस्त ने अगवा कर लिया। वह उसे लेकर अपनी मौसी के घर पहुंचा, यहां पर उसने युवती पर शादी करने के लिए दबाव बनाया। पीडि़ता ने इनकार किया तो उसके साथ में मारपीट की गई। लड़की को बंधक बनाकर रखा गया। युवती किसी तरह से आरोपी से चुंगल से छूटने में कामयाब रही। उसने परिजनों को पूरा घटनाक्रम बताया और उनके साथ में थाने पहुंचकर अपहरण का प्रकरण दर्ज करा दिया। पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है।



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय युवती प्रेम नगर में रहती है। गत 26 अगस्त को वह अपने सहेली के घर जाने का कहकर अपने घर से निकली थी। उसकी सहेली नवजीवन कॉलोनी में रहती है। इसके बाद जब देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटी तो युवती की मां ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। पुलिस युवती की तलाश कर रही थी। इधर घर वापस आने के बाद युवती ने अपने परिजनरों को पूरी बात बता दी। पुलिस को दिए अपने बयान में युवती ने बताया कि घटना वाले दिन वह शाम चार बजे अपनी सहेली के घर से वापस आने के लिए निकली थी। थोड़ी दूर जाने पर ही उसे अजय अहिरवार नाम दोस्त मिल गया। उसने कहा मैं भी तुम्हारे घर की ओर ही जा रहा हूं चलो छोड़ दूंगा। चूंकि युवती की अजय से दोस्ती थी इसलिए भरोसा करते हुए वह अजय की बाइक पर बैठ गई। आधे रास्ते में ही अजय ने बाइक को मोड़ा तथा सीहोर की ओर चल दिया। सीहोर में ही रहने वाली अपनी मौसी को लेकर पहुंंचा। यहां पर उसने युवती पर शादी करने का दबाव डाला। युवती ने शादी करने से मना कर दिया। इस शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।

Share:

Next Post

सुनी सुनाई : मप्र के पूर्व मुख्य सचिव होंगे गिरफ्तार!

Tue Aug 30 , 2022
प्रवर्तन निर्देशालय (ईडी) मप्र के एक पूर्व मुख्यसचिव को गिरफ्तार करने सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। पूर्व मुख्य सचिव एम गोपाल रेड्डी पर ई टेंडर घोटाले की आरोपी कंपनी मैक्स मेंटाना से लेनदेन के आरोप हैं। ईडी ने मेंटाना के चेयरमेन राजू मेंटाना और भोपाल की फर्म अर्नी इंफ्रा के मालिक आदित्य त्रिपाठी को मनी […]