• img-fluid

    Gold: आरबीआई के भंडार में 854 टन सोना पहुंचा, भारत का सोना विदेश से ज्यादा अब देश में…

  • November 02, 2024

    नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से लगातार भंडार बढ़ाने के कारण भारत (India) के पास घरेलू बाजार (domestic market) में अब विदेश (abroad) से ज्यादा सोना (Gold) हो गया है। आंकड़े बताते हैं कि आरबीआई के पास 510 टन सोना है जो कुल रिजर्व का 60 फीसदी है। इस साल मार्च से सितंबर के बीच भंडार में 120 टन की बढ़त हुई है।


    बैंक ऑफ इंग्लैंड व बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स के पास 324 टन सोना सुरक्षित कस्टडी में रखा गया था। 20 टन सोना डिपॉजिट के रूप में था। आंकड़ों के अनुसार, सितंबर, 2019 में आरबीआई के पास 618 टन सोना था, जो इस साल सितंबर में बढ़कर 854 टन हो गया है। पांच साल में आरबीआई के भंडार में 40 फीसदी की बढ़त हुई है।

    ऐसे बढ़ा सोने का भंडार

    वर्षकुल भंडारघरेलूविदेशीफीसदी
    202066829236744
    202174429245239
    202278529744738
    202380137338847
    202485451032460

    RBI ने विदेश में रखा 102 टन सोना भारत मंगवाया
    भारतीय रिजर्व बैंक ने मार्च और सितंबर 2024 के बीच बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स में सुरक्षित रखा गया 102 टन सोना देश में वापस मंगा लिया है। आरबीआई के पास मौजूद कुल 854.73 टन सोने के भंडार का 60 प्रतिशत हिस्सा देश में है।

    बैंकिंग नियामक ने मंगलवार को बताया कि सितंबर 2024 के अंत में उसके पास 854.73 टन सोना था, जिसमें से 510.46 टन सोना घरेलू स्तर पर यानी देश में है। बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स के पास 324.01 टन सोना सुरक्षित रखा गया था, जबकि 20.26 टन सोना जमा के रूप में रखा गया था।

    रिपोर्ट के अनुसार कुल विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा मार्च 2024 के अंत में 8.15 प्रतिशत से बढ़कर सितंबर 2024 के अंत में लगभग 9.32 प्रतिशत हो गया। मार्च 2024 तक, आरबीआई के पास 822.10 टन सोना था। जिसमें 408.31 टन घरेलू स्तर पर, 387.26 टन बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स के पास था, जबकि 26.53 टन सोना जमा के रूप मौजूद था।

    Share:

    MP : सीहोर जिले के इस गांव की अनोखी परंपरा, सांपों की अदालत में नाग खुद बताते हैं डसने का कारण

    Sat Nov 2 , 2024
    सीहोर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले (Sehore District) से एक हैरान कर देने वाली परंपरा सामने आई है. जिले के लसूडिया परिहार गांव (Lasudia Parihar Village) में हर साल दीपावली के दूसरे दिन एक अनोखी अदालत (Unique court) लगती है, जहां इंसानों की नहीं, बल्कि सांपों (Snakes) की पेशी होती है. यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved