व्‍यापार

सोना-चांदी में फिर आई गिरावट, लगातार चौथे दिन भी रहा यही हाल, जानें ताजा भाव

भारतीय बाजारों में आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। आज MCX पर सोना वायदा (gold futures) 0.6 गिरकर एक महीने के सबसे निचले स्तर 48845 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। सार्वजनिक अवकाश के कारण मंगलवार को भारतीय बाजार बंद थे। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के फैसले के कारण आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है।

सोना हाजिर 0.3 फीसदी फिसलकर 1,845.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया जबकि चांदी 25.43 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। नई दिल्ली में 2आज 2 कैरेट सोने की कीमत 48,090 रुपये प्रति 10 ग्राम है जबकि चेन्नई में यह 46,360 रुपये है। मुंबई मेंयह दर 48,330 रुपये रही। चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 50,610 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।

आज लखनऊ में 22 और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 48090 और 52460 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। बिहार की राजधानी पटना में आज 22 और 24 कैरेट गोल्ड 48330 रुपये और 49330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा था। अगस्त 2020 में सोना 56,200 के अपने उच्च स्तर को छू गया था। इसी तरह चांदी भी उसी महीने लगभग 80,000 प्रति किलोग्राम को छू गई थी। एक्सपर्ट्स का कहना था कि 2021 में सोने की कीमतों में तेजी का रुख 65,000 की ओर रहेगा। उम्मीद है कि 2021 में भी चांदी में तेजी का रुख रहेगा, जो 90,000 की ओर बढ़ सकती है।

Share:

Next Post

इंदौर में धर्मांतरण का पहला मुकदमा कायम

Wed Jan 27 , 2021
इकलौती युवती की शिकायत पर माता-पिता सहित 11 लोगों पर प्रकरण इंदौर। कल सुबह भंवरकुआं थाने के पीछे एक धर्म विशेष के सतप्रकाशन कार्यालय में धर्मांतरण की खबर लगते ही हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए और नारेबाजी करते हुए अंदर घुस गए। यहां आसपास के जिलों से लाए गए लोगों को प्रार्थना करवाई […]