व्‍यापार

Gold-Silver Price Today: सोना 11,000 रूपये हुआ सस्ता, चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट, जानें लेटेस्ट रेट

नई दिल्ली: सोने की खरीदारी (Gold Price Today) करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सोना चार महीने के नीचले स्तर पर आ गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोने की कीमत 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे गिरने के बाद 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई. MCX पर पिछले तीन कारोबारी सत्रों में सोना वायदा करीब 1.3 फीसदी गिरा, जबकि इस अवधि में चांदी की कीमत 1.5 फीसदी से अधिक लुढ़क गई.

आज बुधवार को सोने की कीमतों (Gold price) में हल्की बढ़त रही. MCX पर आज सुबह कारोबारी सत्र के दौरान, सोना सपाट 0.13 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा. वहीं, चांदी की कीमत में भारी गिरावट देखी जा रही है. इससे पहले मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 176 रुपये की गिरावट के साथ 45,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. चांदी की कीमत भी 898 रुपये लुढ़ककर 61,715 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,735 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 23.56 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही.

सोना 11 हजार रुपये सस्ता : इस समय सोने की कीमत अपने ऑल टाइम हाई से 11,000 रुपये से भी अधिक गिर चुकी है. दरअसल, पिछले साल अगस्त में सोना 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा था. वर्तमान में सोना सराफा बाजार में 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है. ऐसे में सोने की कीमतों में भारी गिरावट है. अगर आप सोने में निवेश की योजना बना रहे हैं तो यह अच्छा समय है.


एक्सपर्ट के मुताबिक, सोने में निवेश करना फायदेमंद हो सकता है. साल के अंत तक शानदार रिटर्न मिल सकता है. बता दें कि पिछले साल सोने ने 28 फीसदी का रिटर्न दिया था. उससे पिछले साल भी सोने का रिटर्न करीब 25 फीसदी रहा था.अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं तो सोना अभी भी निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और अच्छा विकल्प है, जिसमें शानदार रिटर्न मिलता है.

गुड रिटर्न की बेवसाइट के मुताबिक, आज नई दिल्ली में सोने की कीमत 45,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वेबसाइट के मुताबिक, मुंबई के लिए पीली धातु 45,280 रुपये पर बिक रही है, जबकि चेन्नई में यह 43,730 रुपये पर है. 24 कैरेट सोने का भाव भी 46,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रहा.

जिंस विशेषज्ञों के मुताबिक, पीली धातु की कीमतों में यह गिरावट मजबूत अमेरिकी डॉलर और अमेरिकी नौकरी के आंकड़ों के कारण है. हालांकि, जानकारों की मानें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1680 डॉलर प्रति औंस पर रह सकता है, जबकि एमसीएक्स पर ₹44,700 से ₹45,300 प्रति 10 ग्राम एक रहने की संभावना है.

Share:

Next Post

WhatsApp पर अब मिस नहीं होगी Group Video Call! जानें कैसे यूज करें नया फीचर

Wed Aug 11 , 2021
डेस्‍क। वॉट्सऐप (WhatsApp) ने हाल ही में नया फीचर Joinable Calls लॉन्च किया है. इस नए फीचर से यूज़र्स चल रही वीडियो कॉल को भी जॉइन कर सकते हैं. जॉइनेबल कॉल फीचर का मकसद है कि यूज़र्स अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के कॉल को मिस न करें. इस फीचर के तहत यूज़र चल रही कॉल को […]