व्‍यापार

Gold-Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी 65 हजार के नीचे, जानें आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट

नई दिल्ली: कमजोर ग्लोबल ट्रेंड के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 24 फरवरी, 2023 को सोने और चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली है. दस ग्राम सोना सस्ता होकर 55,840 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी के रेट भी कम हो गए हैं और अब यह 64,517 रुपये में बिक रही है.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है. राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 80 रुपये की गिरावट के साथ 55,840 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,920 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
इस दौरान चांदी की कीमत 767 रुपये की कमी के साथ 64,517 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 80 रुपये की कमी के साथ 55,840 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.’’


विदेशी बाजारों में सोने में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,820 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी कमी के साथ 21.17 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

गोल्ड ईटीएफ से जनवरी में 199 करोड़ रुपये निकाले गए
गौरतलब है कि शेयर बाजारों में तेजी का लाभ उठाने के लिए निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ से जनवरी में 199 करोड़ रुपये की निकासी की. एम्फी (Amfi) के आंकड़ों के मुताबिक, निवेशकों द्वारा गोल्ड ईटीएफ से दिसंबर, 2022 में 273 करोड़ रुपये और नवंबर में 195 करोड़ रुपये की निकासी की गई थी. उससे पहले गोल्ड ईटीएफ में अक्टूबर में 147 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था.

Share:

Next Post

Air India की ऊंची उड़ान, 5100 नई भर्तियों से फिर बनेगा ‘महाराजा’

Fri Feb 24 , 2023
नई दिल्ली: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि Air India ने 2023 में 4200 से अधिक केबिन क्रू प्रशिक्षुओं और 900 पायलटों को नियुक्त करने की योजना बनाई है क्योंकि एयरलाइन अपने साथ कुछ और नए विमान खरीदने जा रही है और तेजी से अपने घरेलू और […]