व्‍यापार

बजट के बाद सोना चढ़ा, चांदी चमकी

सोना 1100, चांदी 2900 रुपए उछली
इन्दौर। संजीव मालवीय
केन्द्र सरकार (central government) के बजट में सोना-चांदी व्यापारियों (gold-silver traders) को कस्टम ड्यूटी (custom duty) में राहत की उम्मीद थी, लेकिन सरकार ने टैक्स नहीं घटाया। इसके बाद आज सुबह सोने और चांदी में तेजी देखी गई। आज सुबह 9 बजे के रेट के अनुसार 24 कैरेट का सोना (gold) जहां 1100 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया, वहीं चांदी (silver) भी 2900 रुपए उछल गई है। माना जा रहा है कि दोनों ही धातुएं महंगी होने के साथ-साथ आम आदमी की पहुंच से दूर हो जाएंगी।


वर्तमान में सोने पर 18 प्रतिशत टैक्स लगता है, जिसमें कस्टम ड्यूटी के 10 प्रतिशत, सेस के ढाई प्रतिशत, एजुकेशन टैक्स के ढाई प्रतिशत और तीन प्रतिशत जीएसटी भी लगता है। इस तरह से कुल 18 प्रतिशत टैक्स सोने पर लग रहा है। व्यापारियों को उम्मीद थी कि इस बार सरकार कस्टम ड्यूटी में राहत दे सकती है, लेकिन कल पेश बजट में किसी प्रकार की राहत नहीं दी गई। आज सोने के भाव 58 हजार 500 रुपए प्रति 10 ग्राम खुले हैं, जो कल 57 हजार 400 रुपए थे। यानि सीधे-सीधे 1100 रुपए प्रति 10 ग्राम की वृद्धि आज सोने के भाव में हुई है। इससे दो नंबर में और ग्रे मार्केट से आने वाले सोने में वृद्धि होगी। चांदी भी आज 71 हजार 200 रुपए प्रतिकिलो के भाव में खुली जो कल 68 हजार 300 रुपए थी। इसमें 2900 रुपए की वृद्धि हुई है। मध्यप्रदेश सराफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष निर्मल वर्मा के अनुसार व्यापारी कस्टम ड्यूटी में 4 प्रतिशत की कमी की मांग कर रहे थे। अगर यह ड्यूटी कम होती तो सोने-चांदी के भाव में कमी होती और यह लोगों की पहुंच में होता।


4 फरवरी को दिल्ली में होगी बैठक
टैक्स घटाने के लिए आल इण्डिया जेम्स ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसलिंग और मध्यप्रदेश सराफा एसोसिएशन के साथ-साथ आभूषण निर्माणकर्ता इस मुद्दे पर लगातार सरकार से संपर्क में हैं। 4 फरवरी को दिल्ली में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के साथ एक बैठक भी होने जा रही है, जिसमें एक बार फिर कस्टम ड्यूटी और टैक्स में राहत की मांग की जाएगी।
बिल मांगेंगे तो पूरा पैसा लगेगा
आमतौर पर सोने-चांदी की खरीदी पर लोगों द्वारा व्यापारियों से बिल मांगा जाता है, ताकि बाद में उसे बेचते समय कोई परेशानी न आए। अब जब सोने-चांदी की खरीदारी पर बिल मांगा जाएगा तो व्यापारी उसे बढ़े हुए दाम में ही बेचेगा। इस बीच बिना बिल के जो सोना ग्रे मार्केट में आता है, उसकी तस्करी बढ़ जाएगी। उदाहरण के लिए अगर व्यक्ति बिल से सोना लेगा तो उसे 60 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम का भाव लगेगा और बिना बिल के वह 58 हजार रुपए में ही मिल जाएगा। ऐसे में दो नंबर के सोने की आवक बाजार में बढ़ेगी। हालांकि आज हर आधे घंटे में सोने-चांदी के भाव बढ़ते जा रहे हैं।

Share:

Next Post

इंदौर सहित 4 मेडिकल कॉलेजों को मिलेगी नई सीटें

Thu Feb 2 , 2023
192.24 करोड़ मिलेंगे इन्दौर मेडिकल कालेज को इंदौर (Indore)। इंदौर में अब प्रदेश स्तर पर मेडिकल के छात्र पोस्ट ग्रेजुएशन (post graduation) की डिग्री कर सकेंगे। 433 सीटों की बढ़ोतरी की घोषणा के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों के लिए इंदौर जिले (Indore District) को 192.24 करोड़ रुपए मिलेंगे। प्रदेश में पिछले सालों के दौरान […]