टेक्‍नोलॉजी

FAU-G गेम का इंतजार कर रहे लोगो के लिए खुशखबरी, 26 को जनवरी होगा लांच

PUBG MOBILE की टक्कर में मेड इन इंडिया मल्टीप्लेयर गेम FAU-G 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन लॉन्च होने जा रहा है। इसकी जानकारी बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट करके दी है। बता दें कि पिछले महीने से ही गूगल प्ले-स्टोर पर FAU-G के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन हो रहा है। पहले खबर थी कि FAU-G गेम को अक्तूबर में ही लॉन्च किया जाएगा, लेकिन अब आधिकारितक तौर पर इसकी लॉन्चिंग तारीख का एलान कर दिया गया है।

FAU-G- फियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स
FAU-G के लिए गूगल प्ले-स्टोर पर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन हो रहा है लेकिन अभी भी एपल के एप स्टोर पर अपनी उपलब्धता को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। अक्षय कुमार ने FAU-G की लॉन्चिंग की तारीख के एलान के साथ ही एक टीजर भी जारी किया है। टीजर की एंडिंग Proudly Supporting Bharat Ke Veer #AatmanirbharBharat के साथ हो रही है।

nCore गेम्स ने किया है FAU-G को डेवलप
बता दें कि बंगलूरू की कंपनी nCore गेम्स ने FAU-G गेम को डेवलप किया है। पिछले सप्ताह ही कंपनी दावा किया था कि रजिस्ट्रेशन शुरू होने के महज 24 घंटे के अंदर 10 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन किए थे। गूगल प्ले-स्टोर पर दी गई जानकारी के मुताबिक फौजी गेम पूरी तरह से एक वास्तविक युद्ध की तरह है। इससे पहले अक्तूबर में भी FAU-G गेम का एक टीजर जारी हुआ था जो कि गलवां घाटी पर आधारित था।

Akshay Kumar
@akshaykumar
Whether it’s a problem within the country or at the border…these Bharat Ke Veer always stand tall. They are our Fearless And United Guards, our FAU-G! Witness the anthem 🦁

Pre-register now https://bit.ly/37hijcQ
Launch 🎮 26/1
@VishalGondal @nCore_games @BharatKeVeer #FAUG

सुशांत सिंह राजपूत का आइडिया था पबजी का विकल्प FAU-G?
शुरुआत में कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पबजी बैन के बाद पबजी के विकल्प के तौर पर लॉन्च होने वाले मल्टीप्लेयर गेम FAU-G का आइडिया सुशांत सिंह राजपूत का था, लेकिन यह दावा पूरी तरह से फर्जी था। FAU-G को एनकोर (nCORE Games) नाम की कंपनी तैयार कर रही है जो कि बंगलूरू की कंपनी है। 

कुछ दिन पहले ही एनकोर गेम्स ने सोशल मीडिया पर चल रहे अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा है, ‘कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि FAU-G गेम का आइडिया दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का है जो कि पूरी तरह से गलत और आधारहीन है। एनकोर की स्थापना 2019 में विशाल गोंडल ने की थी। हम पिछले 20 सालों से गेमिंग इंडस्ट्री में और 25 सालों से प्रोग्रामिंग में हैं। फिलहाल हमलोग FAU-G गेम पर काम कर रहे हैं।’

Share:

Next Post

ला लीगा : लियोनेल मेसी ने बार्सिलोना के लिए खेला 500वां मैच

Mon Jan 4 , 2021
बार्सिलोना। अर्जेंटीना के दिग्गज स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने हुएस्का के खिलाफ ला लीगा में बार्सिलोना के लिए अपना 500वां मैच खेला। इसके अलावा सभी प्रतियोगिताओं में क्लब के लिए मेसी का यह 750वां मैच था। मेसी मंगलवार को आइबर के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाए थे। यह मुकाबला 1-1 से बराबरी पर छूटा था, […]