विदेश

जानिए आखिर किस आधार पर मॉडर्ना ने वैक्सीन के इस्तेमाल के लिए मांगी मंजूरी?

अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी मॉडर्ना ने अपनी कोरोना वैक्सीन के लिए अमेरिकी सरकार, फूड एंड ड्रग ऐड्मिनिस्ट्रेशन (एफडीए) और यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी से आपातकालीन उपयोग करने को सर्शत स्वीकृति देने का अनुरोध किया है। मॉडर्ना ने सोमवार को एक बार फिर दावा किया कि उसकी कोविड वैक्सीन कोरोना रोगियों पर 94.1 प्रतिशत प्रभावी रही है। माडर्ना का दावा है कि यह वैक्सीन सभी तरह के वर्गों और समूहों के लोगों में प्रभावी रही है। कोरोना वैक्सीन विकसित करने में की दौड़ में आगे चल रही मॉडर्ना ने दावा किया है कि तीसरे चरण के ट्रायल के बाद वैक्सीन 94.1 फीसदी प्रभावी है। मॉडर्ना की वैक्सीन के परीक्षण में 30 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया है। कंपनी ने दावा किया कि उसकी वैक्सीन मरीजों को गंभीर स्थिति में पहुंचने से रोकने में 100 फीसदी प्रभावी है।

 फाइजर के बाद मॉडर्ना दूसरी अमेरिकी वैक्सीन है, जो जल्द ही बाजार में उतरने की तैयारी में है। फाइजर ने करीब एक सप्ताह पहले आपात इस्तेमाल की इजाजत के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) से अनुमति मांगी है। इस साल के अंत तक माडर्ना दो करोड़ डोज उपलब्ध कराने की तैयारी में है। वहीं अगले साल के अंत तक कंपनी 50 करोड़ से लेकर एक अरब डोज बाजार में उपलब्ध करा देगी। कंपनी के चीफ मेडिकल आफीसर डा.टाल जैक्स ने कहा कि हम लोगों ने वैक्सीन के परीक्षण के दौरान ही कई लोगों की जान बचा ली। उन्होंने कहा कि अंतिम नतीजों में जब हमें इस बात की जानकारी हुई, तो खुशी से आंसू निकल पड़े। समझा जाता है कि मॉडर्ना एफडीए के समक्ष अपने आंकड़े 17 दिसंबर को पेश करेगी जबकि फाइजर को दस दिसंबर को अपने आंकड़े और नतीजे पेश करने हैं। ये दोनों वैक्सीन दो खुराक वाली हैं। दोनों के लिए कोल्ड चेन की जरूरत है। दोनों कंपनियों ने दावा किया था कि उनका वैक्सीन कोरोना के हल्के और गंभीर संक्रमण में बचाने में 95 फीसद तक कारगर है। इन कंपनियों ने कहा था कि वैक्सीन के अच्छे रिकार्ड को देखकर इसके आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी जानी चाहिए।

Share:

Next Post

इस देश से होगी कोरोना के सोर्स का पता लगाने की शुरुआत- WHO

Tue Dec 1 , 2020
देश और दुनिया में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि भारत में दैनिक मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। रविवार की तुलना में सोमवार को कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में भारी गिरावट आई है। रविवार को जहां कोरोना के 41,810 नए मामले सामने आए थे। वहीं सोमवार […]