विदेश

इस देश से होगी कोरोना के सोर्स का पता लगाने की शुरुआत- WHO

देश और दुनिया में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि भारत में दैनिक मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। रविवार की तुलना में सोमवार को कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में भारी गिरावट आई है। रविवार को जहां कोरोना के 41,810 नए मामले सामने आए थे। वहीं सोमवार को 38,772 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान 443 लोगों की मौत हुई। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94 लाख को पार कर गई है। वहीं दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,30,72,475 पर पहुंच गई है। वायरस से 14,65,181 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 4,35,45,829 लोग वायरस को मात देकर घर लौट चुके हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) महानिदेशक टेड्रोस एडहोम घेब्रेयस ने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि कोरोना वायरस को लेकर हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट है। हमें इस वायरस की उत्पत्ति को जानने की आवश्यकता है क्योंकि यह भविष्य में होने वाले प्रकोपों को रोकने में हमारी मदद कर सकता है। ब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा- कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए इसका सोर्स जानना आवश्यक है। सोर्स का पता लगाने के लिए हम वुहान से ही अपने अध्ययन की शुरुआत करेंगे।

Share:

Next Post

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन का शपथ ग्रहण समारोह ग्रांड होगा। समिति घोषित की गई

Tue Dec 1 , 2020
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन का शपथ ग्रहण समारोह भव्य होगा। इसकी देखरेख करने के लिए समित घोषित की गई है। बाइडन और नव निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अगले साल 20 जनवरी को पद की शपथ लेंगे। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी उद्धाटन समिति घोषित कर दी है, जो शपथ ग्रहण […]