इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सरकारी बंगले रहते है चंदन चोरों के निशाने पर, हर साल ठंड में बढ़ती है वारदातें

इन्दौर। चंदन चोरों के निशाने पर पिछले कुछ सालों से लगातार सरकारी बंगले रहते आए हैं। यहां भी ठंड के दौरान वारदातें बढ़ जाती हंै। हर साल शहर में चंदन चोर आधा दर्जन सरकारी बंगलों को निशाना बनाते हंै और पुलिस व वन विभाग उनको पकड़ नहीं पाता है। कल तो वन विभाग के मुख्यालय से ही चार पेड़ काट लिए गए।

यू तो शहर में पेड़ ही कम होते जा रहे हैं। लेकिन चंदन के पेड़ अब केवल सरकारी बंगले, रेस्ट हाऊस, डेली कॉलेज, यूनिवर्सिटी, आईजी, एसपी बंगलों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र और सैन्य क्षेत्र में कुछ स्थानों पर है। लेकिन हर साल ठंड में यह बंगले चंदन चोरों के निशाने पर रहते हंै। वन विभाग के नवरतनबाग स्थित मुख्यालय से ही एक पखवाड़े में दूसरी बार चंदन के पेड़ काटने की घटना हुई है। लेकिन पुलिस और वन विभाग चंदन चोरों को पकड़ नहीं सका है।


ऐसे काटते हैं चंदन के पेड़
ये लोग आजकल पेड़ काटने के लिए इलेक्ट्रिक कटर का उपयोग करते है और दो पेड़ों को उपर से रस्सी से बांध देते है। बाद में चंदन के पेड़ का तना काट कर ले जाते है। आईजी आफिस में तो लगातार पेड़ कटने की घटनाओं के बाद चंदन के पेड़ों को कंटीलेे तारों के घेरे में रखा गया है। हालांकि इसके बाद वहां घटना नहीं हुई।

Share:

Next Post

कल से इंदौर एयरपोर्ट पर 24 घंटे एक साथ पार्क हो सकेंगे 26 विमान

Wed Dec 28 , 2022
प्रवासी भारतीय सम्मेलन… ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट और जी-20 के दौरान आने वाले अतिरिक्त विमानों को मिलेगी सुविधा डीजीसीए ने 29 दिसंबर से पार्किंग और टैक्सी के उपयोग की दी है मंजूरी, अभी विमानों की अधिकता ना होने के कारण पुरानी पार्किंग का ही हो रहा इस्तेमाल इन्दौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल की […]