इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कल से इंदौर एयरपोर्ट पर 24 घंटे एक साथ पार्क हो सकेंगे 26 विमान

  • प्रवासी भारतीय सम्मेलन… ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट और जी-20 के दौरान आने वाले अतिरिक्त विमानों को मिलेगी सुविधा
  • डीजीसीए ने 29 दिसंबर से पार्किंग और टैक्सी के उपयोग की दी है मंजूरी, अभी विमानों की अधिकता ना होने के कारण पुरानी पार्किंग का ही हो रहा इस्तेमाल

इन्दौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल की सुविधाओं में कल से एक और बड़ी सुविधा शामिल हो जाएगी। कल से इंदौर एयरपोर्ट पर बनी 15 विमानों की नई पार्किंग और टैक्सी-वे का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके कारण कल से इंदौर एयरपोर्ट पर 24 घंटे एक साथ 26 विमान पार्क हो सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि इंदौर एयरपोर्ट पर बढ़ते हवाई यातायात को देखते हुए इसे 23 मार्च 2018 से 24 घंटे खुला रखना शुरू किया गया था। इसके साथ ही यह सेंट्रल इंडिया का पहला 24 घंटे खुला रहने वाला एयरपोर्ट बन गया था। इसके बाद से यहां विमानों की नाइट पार्किंग भी बढ़ गई थी। यहां विमानों के लिए 11 पार्किंग ही उपलब्ध होने और उसमें से भी तीन से चार पार्किंग वीआईपी मूवमेंट के लिए रिजर्व होने के कारण एयर लाइंस की मांग के अनुसार पार्किंग उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। इसे देखते हुए एयरपोर्ट अथोरिटी ने यहां 15 विमानों की नई पार्किंग और साथ ही रनवे पर बढ़ते विमानों के दबाव को देखते हुए रनवे को जल्दी खाली करने के लिए रनवे के समानांतर टैक्सी-वे बनाए जाने के लिए 41 करोड़ में टेंडर जारी किए थे।

2019 से काम शुरू हुआ। 2020 के अंत तक इसे पूरा होने था, लेकिन कोरोना के कारण लंबे समय तक काम बंद रहा। आखिर में यह काम मार्च 2022 में पूरा हुआ। इसके बाद इसके उपयोग के लिए नियमानुसार डीजीसीए से मंजूरी मांगी गई। अगस्त में डीजीसीए ने दिन में इनके उपयोग को मंजूरी दी, लेकिन रात के लिए मंजूरी नहीं मिल पाई थी, क्योंकि लाइटिंग सहित कुछ काम बाकी था। एयरपोर्ट अथोरिटी ने इस काम को भी पूरा करते हुए डीजीसीए को जानकारी दी थी। इसके बाद 28 अक्टूबर को डीजीसीए की टीम ने आकर निरीक्षण किया था। इस दौरान सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाए जाने पर टैक्सी-वे और पार्किंग का रात को भी इस्तेमाल किए जाने की मंजूरी देते हुए डीजीसीए ने 29 दिसंबर से इनके उपयोग की अनुमति दी। इसके तहत कल से एयरपोर्ट पर अब 24 घंटे 26 विमान एक साथ पार्क हो सकेंगे और विमान रनवे के समानांतर टैक्सी-वे का भी पूरे समय इस्तेमाल कर सकेंगे।


प्रवासी सम्मेलन, इंवेस्टर्स समिट और जी-20 में मिलेगी सुविधा
एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कल से एयरपोर्ट पर 15 नई पार्किंग और टैक्सी-वे का इस्तेमाल किया जा सकेगा। अभी इंदौर एयरपोर्ट पर 11 पार्किंग मौजूद है। यहां चार से पांच विमान रात को पार्क होते हैं, इसलिए नई पार्किंग का अभी ज्यादा उपयोग नहीं होगा, लेकिन 8 से 10 जनवरी तक होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन, 11 और 12 जनवरी को होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट और 13 से 15 फरवरी के बीच होने वाली जी-20 बैठक में भारत सहित पूरी दुनिया से बड़ी संख्या में मेहमान विशेष विमानों से इंदौर आएंगे। इस दौरान इन पार्किंग की काफी जरूरत होगी। पहले होने वाले इस तरह के आयोजनों में ज्यादा विमानों के आने पर उन्हें मेहमानों को छोडऩे के बाद आसपास के एयरपोर्ट पर भेज दिया जाता था, लेकिन अब आसानी से विमान इंदौर में ही पार्क हो सकेंगे। इससे मेहमानों और एयर लाइंस को भी काफी सुविधा मिलेगी।

नई पार्किंग से मिल सकती हैं नई उड़ानें
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि 15 नई पार्किंग शुरू होने से इंदौर में कई एयर लाइंस अपने विमानों को पार्क करने के लिए लेकर आएंगी। इससे इंदौर को रात को आने और सुबह जाने वाली नई उड़ानें भी मिल जाएंगी, जिसका फायदा यात्रियों को मिल सकेगा। इसके साथ ही टैक्सी-वे की सुविधा जुडऩे से विमान उतरने के बाद तुरंत रनवे से टैक्सी-वे पर शिफ्ट हो सकेंगे, जिससे रनवे तुरंत खाली होगा और अन्य विमानों को उडऩे या उतरने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इससे एक ही समय में ज्यादा विमान उड़ और उतर सकेंगे।

Share:

Next Post

पतंग उड़ाएंगे प्रवासी, अहमदाबाद और राजकोट से बुलवाएंगे पतंग...

Wed Dec 28 , 2022
दो दिनी पतंग महोत्सव के साथ-साथ मालवी व्यंजनों का भी होगा आयोजन इन्दौर। प्रवासी भारतीय मेहमानों के लिए 8 और 9 जनवरी को विजय नगर स्थित लॉ ओमनी गार्डन में पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें मेहमान न केवल संक्रांति पर बनने वाले कई प्रमुख पकवानों का आनंद ले सकेंगे, बल्कि अहमदाबाद और […]